Garuda Purana,Lord Vishnu Niti in Hindi: पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है. लेकिन इस रिश्ते की डोर को बांधे रखने में पति-पत्नी दोनों का योदगान जरूरी होता है. इसलिए ऐसा कोई काम न करें, जिससे आपके खूबसूरत रिश्ते में खटास पैदा हो.


गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक है. इसे सभी ग्रंथों में महत्वपूर्ण माना गया है. क्योंकि पाप-पुण्य, जीवन-मरण, स्वर्ग-नरक के साथ ही इसमें ज्ञान, धर्म और नीति-नियम से जुड़ी कई बातों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है.



गरुड़ पुराण ग्रंथ के आचारकांड में नीतिसार अध्याय है, जिसमें सुखी जीवन जीने और समस्याओं को दूर करने से जुड़ी नीतियों के बारे में बताया गया है. इन नीतियों का आत्मसात करने वाले लोग सुखी जीवन जीते हैं. इसमें कुछ ऐसी बातों के बारे में भी बताया गया है, जिसे कभी नहीं करना चाहिए. क्योंकि इन चीजों को करने से पति-पत्नी से मधुर रिश्ते में कड़वाहट पैदा हो जाती है. आइये जानते हैं क्या है वो चीजें.


इन बातों रखें ध्यान पति-पत्नी के रिश्ते होंगे मधुर और घर पर रहेगी शांति



  • घर पर कबाड़ जमा करना: कई लोगों की यह आदत होती है कि अनावश्यक सामानों को भी घर पर रखे रहते हैं. लेकिन इससे घर की सुख-शांति भंग होती है. क्योंकि कबाड़ के सामान घर पर रखने से नकारात्मक ऊर्जा तेजी से बढ़ती है. इसलिए घर पर कभी भी बंद घड़ी, टूटे-फूटे फर्नीचर, कटे-फटे कपड़े, रद्दी का सामान, जंग लगा लोहा और बिना ताले की चाभियां न रखें.

  • घर को गंदा रखना: कहा जाता है कि, जिस घर पर साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है, वहां मां लक्ष्मी भी वास नहीं करती हैं. साथ ही इससे पति-पत्नी के रिश्ते में भी दूरियां आ जाती है. घर पर सुख-शांति और रिश्तों में मिठास बनाए रखने के लिए घर के वातावरण का शुद्ध और स्वच्छ होना जरूरी है. इसलिए प्रतिदिन घर की साफ-सफाई करें और घर पर धूप-दीप जलाएं.

  • रात में जूठे बर्तन छोड़ देना: रात में भोजन के बाद कभी भी जूठे बर्तनों को नहीं छोड़ना चाहिए. इससे घर पर नकारात्मकता फैलती है और पारिवारिक क्लेश बढ़ता है. इसलिए रात में गंदे और जूठे बर्तन साफ करके सोएं. अगर किसी कारण रात में बर्तन धोना संभव न हो तो इसमें पानी जरूर डाल दें.  


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: कोई कितना भी सगा क्यों न हो, कभी साझा नहीं करनी चाहिए ये 4 बातें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.