Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: हिंदू धर्म ग्रंथों और पुराणों में ऐसा कहा गया है कि, व्यक्ति जैसा कर्म करता है, उसे जीवन में वैसा ही फल मिलता है. इसलिए गरुड़ पुराण व्यक्ति को अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित करता है. जिससे व्यक्ति अपना जीवन खुशहाल व्यतीत करे और मृत्यु के बाद उसे सद्गति की प्राप्ति हो.


बता दें कि, गरुड़ पुराण वैष्णव संप्रदाय से संबंधित महापुराण है, जिसे कलिकाल में भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. गरुड़ पुराण में जीवन, मृत्यु और मृत्यु के बाद से जुड़ी कई जानकारियां मिलती हैं. इसमें भगवान विष्णु द्वारा बताया गया है कि, व्यक्ति को हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए, जिससे उसका जीवन सुखमय और खुशहाल रहे.


यदि आपके जीवन में हमेशा समस्याएं बनी रहती हैं और पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण है तो आपको गरुड़ पुराण में बताए इन 5 कामों को नियमित रूप से जरूर करना चाहिए. इन कामों से जीवन के संकट दूर होते हैं, जीवन सुकूनभरा बीतता है और मृत्यु के बाद श्रीहरि के चरणों में स्थान प्राप्त होता है. आइए जानते हैं इन कामों के बारे में-



  • अन्न दान: भूखे और जरूरतमंदों में अन्न का दान करने से बहुत पुण्य मिलता है. इसलिए समय-समय पर अपने सामर्थ्यनुसार दान जरूर करें. वहीं नियमित रूप से कम के कम किसी एक भूखे को भोजन अवश्य कराएं. इससे न सिर्फ आपका जीवन संवर जाएगा, बल्कि सात पीढ़ियों का कल्याण होगा.

  • भगवान को लगाएं भोग: प्रतिदिन खुद भोजन करने से पहले भगवान को भोग लगाना न भूलें. जिस घर पर बिना चखे सबसे पहले भगवान को भोग लगाया जाता है, वह घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है और ऐसे घर पर मां लक्ष्मी वास करती हैं.

  • कुलदेवता का पूजन: संकटों से मुक्ति के लिए अपने कुल देवी या देवता की पूजा अवश्य करें. यदि आपके कुल देवी या देवता आपसे प्रसन्न रहेंगे तो घर पर सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

  • धार्मिक ग्रंथों का पाठ: हमारे धर्म-ग्रंथों में ज्ञान का समावेश है. इसलिए नियमित रूप से किसी न किसी धर्म ग्रंथ का पाठ जरूर करें. साथ ही ग्रथों से प्राप्त हुए धार्मिक ज्ञान से अन्य लोगों को भी अवगत कराएं.

  • चिंतन: मानसिक शांति जीवन की अमूल्य धरोहर है. इसके लिए तप, त्याग और चिंतन को जरूरी माना गया है. इसलिए प्रतिदिन समय निकालकर चिंतन करें. इससे व्यक्ति का मन शांत रहता है और वह क्रोध से मुक्त हो जाता है.


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: इन संकेतों के करें झूठे लोगों की पहचान, कभी नहीं खाएंगे धोखा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.