Garuda Purana Lord Vishnu Niti: हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को 18 पुराणों में से एक माना गया है. आमतौर पर इसका पाठ घर पर किसी की मौत के बाद करने का विधान है. इसमें आत्मा, जन्म, मरण, स्वर्ग और नरक के साथ ही ज्ञान, निति, धर्म, समुन्द्र शास्त्र, ज्योतिष, आयुर्वेद, और जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं.
जानेंगे गरुड़ पुराण के नीतिसार में निहित ऐसी 7 बातों के बारे में, जिसका पालन कर आप एक खुशहाल, सफल और समृद्ध जीवन जी सकते है.
- विवेक और सतर्कता: गरुड़ पुराण के नितिसार के अनुसार, हमें अपने शत्रुओं से निपटने के लिए बल से ज्यादा सतर्कता और विवेक की जरूरत होती है. क्योंकि शत्रु हमें नुकसान पहुंचने का प्रयास करते रहते है. अगर ऐसे में हम विवेक और सतर्कता नहीं दिखाएंगे तो नुकसान उठाना पड़ सकता है.
- साफ और सुगंधित कपड़े पहनना: गरुड़ पुराण में साफ, सुथरे और सुगंधित कपड़े पहनने की बात कही गई है. क्योंकि गंदे-मैले कपड़े पहनने वालों का सौभाग्य नष्ट हो जाता है और ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी भी रुष्ट हो जाती है.
- ज्ञान का अभ्यास: गरुड़ पुराण के अनुसार, केवल मूर्ख ही नहीं बल्कि ज्ञानी को भी अभ्यास करते रहने की जरूरत है. तभी व्यक्ति उच्च ज्ञान में पारंगत तो सकता है. कहा जाता है कि निरंतर अभ्यास से मुर्ख व्यक्ति भी ज्ञानी बन सकता है और अभ्यास के बगैर विद्या नष्ट हो जाती है.
- संतुलित भोजन: सुखी और स्वस्थ्य जीवन के लिए मनुष्य को संतुलित भोजन करना चाहिए. भोजन ही हमारे शरीर का मुख्य स्रोत है, जिससे हम रोग मुक्त रह सकते हैं. इसलिए सदैव सुपाच्य भोजन ही करना चाहिए.
- एकादशी व्रत: धर्म ग्रंथों के साथ ही गरुड़ पुराण में भी एकादशी व्रत की महिमा के बारे में बताया गया है. जो व्यक्ति एकदशी व्रत रखता है, वह कष्टों से दूर रहता है.
- तुलसी का महत्व: गरुड़ पुराण के साथ ही कई पुराणों में भी तुलसी के महत्व के बारे में बताया गया है. घर पर तुलसी का पौधा रहने से सकारात्मकता आती है और रोगो-दोष दूर रहते हैं. विष्णु की पूजा में तुलसी चढ़ाने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
- मंदिर और धर्म का सम्मान: व्यक्ति को धर्म, देवी-देवता, धार्मिक स्थल और धर्म ग्रंथों का कभी अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसे लोग सीधे नरक में जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: क्या है गरुड़ पुराण, आखिर क्यों मृतक के घर पर इसका पाठ कराना होता है जरूरी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.