Garuda Purana: मरने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ते ये बुरे काम, गिद्ध के रूप में मिलता है अगला जन्म
Garuda Purana: गलत काम करने के बाद मिले गए पाप कर्म मरने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ते. ऐसे लोगों को उनके पाप कर्मों के अनुसार ही अगला जन्म मिलता है. जानें किस पाप के कारण गिद्ध के रूप में होता है जन्म.
Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: हर व्यक्ति अपने जीवनकाल में कई सारे कार्यों को करता है. इस दौरान वह कुछ गलत कामों को भी करता है. यदि गलत कामों को करने के बाद आप ऐसा सोचते है कि आप बच गए तो, ऐसा बिल्कुल नहीं है. क्योंकि गलत कामों को करने के बाद हासिल हुआ बुरा कर्म मरने के बाद भी समाप्त नहीं होता है.
इसलिए हमारे शास्त्र, वेद और पुराण हमेशा सही मार्ग पर चलने और पुण्य कर्म करने की प्रेरणा देते हैं, जिससे कि आपका जीवन सुखी रहे और मरणोपरांत मोक्ष की प्राप्ति हो. इन्हीं में एक है गरुड़ पुराण, जोकि 18 महापुराणों में एक हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पुराण है.
गरुड़ पुराण, भगवान विष्णु और पक्षीराज गरुड़ के प्रश्न-उत्तर की श्रृंखला है. इसमें भगवान विष्णु ने गरुड़ की जिज्ञासा शांत करने के लिए कई उपदेश और गूढ़ प्रश्नों के उत्तर दिए. इसे ही हम गरुड़ पुराण के नाम से जानते हैं. गरुड़ पुराण में पाप और पुण्य कर्म के बारे में बताया गया है. इसमें बताया गया है कि, व्यक्ति को अच्छे या बुरे कर्मों का फल भोगना ही पड़ता है और इसका फल न सिर्फ जीवनकाल में बल्कि मृत्यु के बाद भी मिलता है. गरुड़ पुराण में मित्रता को लेकर कुछ खास बातें बताई गई हैं.
मित्रों को धोखा देने वाले बनते हैं गिद्ध
गरुड़ पुराण के अनुसार, मित्रता सच्ची और अच्छी होनी चाहिए. मित्र के हर सुख-दुख में उसका ढाल बनकर रहना चाहिए, ना कि उसे ठगने का प्रयास करना चाहिए. अगर आप ऐसा करेंगे तो इस पाप का फल आपको इस जन्म के साथ ही अगले जन्म में भी भुगतना पड़ेगा.
गरुड़ पुराण में बताया गया है, जो लोग मित्रता का रिश्ता नहीं निभाते और अपने दोस्त को धोखा देते हैं या किसी भी तरह से उसे ठगने की कोशिश करते हैं, उनका अगला जन्म गिद्ध के रूप में होता है. ऐसे लोगों को पहाड़ों में रहने वाले गिद्ध के रूप में जन्म मिलता है और ये लोग अपना पेट भरने के लिए मरे हुए जानवरों को खाते हैं.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार नियमित करें इन नामों का सुमिरन, सभी समस्याओं का हो जाएगा बेड़ा पार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.