Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार करोड़पति को भी कंगाल बना देती है ये आदतें, आज ही कर लें तौबा
Garuda Purana: व्यक्ति की आदतों से ही उसके जीवन की दिशा और दशा तय होती है. गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है, जो गरीबी और दरिद्रता को निमंत्रण देती हैं. इसलिए आज ही इसे छोड़ दें.
Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: गरुड़ पुराण को हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक माना गया है. यह वैष्णव संप्रदाय से संबंधित ग्रंथ है. गरुड़ पुराण को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि यह जीवन, मृत्यु और मृत्यु के बाद की स्थिति के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान करता है.
साथ ही गरुड़ पुराण आध्यात्मिक ज्ञान, अनुष्ठानों व समारोहों पर निर्देश, पौराणिक कथाओं व लोककथाओं के साथ ही नैतिक पाठ भी प्रदान करता है. ऐसे में जन्म, मृत्यु, स्वर्ग, नरक और पुनर्जन्म के साथ ही जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं के लिए भी गरुड़ पुराण का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.
गरुड़ पुराण के नीतिसार खंड में भगवान विष्णु द्वारा नीति-नियम की भी चर्चा की गई है. इसमें कुछ ऐसी आदतों की चर्चा की गई है, जो आपको दरिद्र बनाते हैं. क्योंकि इन आदतों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. फिर चाहे कोई व्यक्ति कितना भी धनी या करोड़पति ही क्यों न हो उसे कंगाल होते देर नहीं लगती है. इसलिए आज ही इन बुरी आदतों से तौबा कर लें.
इन आदतों से नाराज होती हैं मां लक्ष्मी
- सुबह देर से उठने वाले: जो लोग सुबह देर तक बिस्तर में पड़े रहते हैं और सूर्योदय के काफी देर तक भी सोए रहते हैं तो ऐसे लोगों को कभी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता. इतनी ही नहीं ऐसे लोग शुद्ध वातारण और स्वस्थ सेहत का भी आनंद नहीं ले पाते. इसलिए धर्म शास्त्रों और गरुड़ पुराण में सुबह जल्दी उठने की बात कही गई है.
- गंदे कपड़े पहनना और स्नान न करना: जो लोग प्रतिदिन स्नान नहीं करते और गंदे-मैले कपड़े पहनते हैं, उनसे भी मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं. ऐसे लोग खुद ही दरिद्रता को निमंत्रण देते हैं. साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से भी गंदे कपड़े पहनना और स्नान न करना हानिकारक साबित हो सकता है. अगर मां लक्ष्मी की कृपा चाहिए तो हमेशा साफ और सुगंधित कपड़े ही पहनें साथ ही प्रतिदिन स्नान करें और पूजाघर में धूप-दीप जलाने के बाद ही अन्न ग्रहण करें.
- कड़वा बोलने वाले: व्यक्ति के वाणी की मिठास ही संबंधों को मजबूत बनाती है. ऐसे लोग जो हमेशा चिढ़े रहते हैं और अपशब्द या कड़वे बोल बोलते हैं उनसे भी मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं. गरुड़ पुराण में भी व्यक्ति को विनम्र रहने और छोटे-बड़ों का सम्मान करने की बात कही गई है.
- धन का घमंड करने वाले: घमंड या अहंकार किसी भी चीज का नहीं करना चाहिए. लेकिन कुछ लोगों को अपने धनी होने का घमंड होता है. ऐसे लोगों की बौद्धिक क्षमता कमजोर हो जाती है और वो अपना धन व्यर्थ की चीजों में खर्च कर दरिद्र बनते जाते हैं. वहीं धन का घमंड करने वालों के घर मां लक्ष्मी भी वास नहीं करतीं. यदि धन है तो उसे उचित वस्तु के लिए खर्च करें, दान करें और भविष्य के लिए संचय करें.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार मोक्ष का मार्ग है दान, लेकिन किसी काम का नहीं होता ऐसा दान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.