Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: गरुड़ पुराण (Garuda Puran) हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण ग्रंथ होने के साथ ही 18 महापुराणों में एक है. इस ग्रंथ का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस महान ग्रंथ के अधिकाष्ठा श्रीहरि विष्णु हैं और इसकी रचना महर्षि वेद व्यास ने की है.


गरुड़ पुराण कोई साधारण ग्रंथ नहीं है, बल्कि यह अति विशिष्ट रहस्यों से भरा हुआ है. इसमें मृत्यु के बाद होने वाली घटनाओं के बारे में बताया गया है. साथ ही गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु द्वारा जीवन से जुड़ी तमाम ऐसी बातों का वर्णन किया गया है, जिसका पालन करने से व्यक्ति समसयाओं से मुक्त होकर सुखी जीवन बिताता है.



गरुड़ पुराण में धर्म-कर्म को लेकर भी कई नीति-नियम बताए गए हैं. इसमें दैनिक जीवन से जुड़ी ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है, जिसे अगर समय रहते नहीं सुधारा गया तो घर पर कलह-क्लेश बना रहेगा. साथ ही इन आदतों से घर पर अलक्ष्मी का वास होने लगता है. अलक्ष्मी का वास जिस घर पर होता, वहां निर्धनता छा जाती है. क्योंकि इन्हें निर्धनता व दरिद्रता की देवी माना गया है. इसलिए जान लीजिए कि, घर की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए किन आदतों का सुधार करना जरूरी है.



  • कुछ लोगों की आदत होती है कि वो घर पर बेकार का कबाड़ इकट्ठा करते हैं, क्योंकि वो इन्हें फेंकना नहीं चाहते हैं. लेकिन घर पर कबाड़ का सामान संभालकर रखने वाले असल में दरिद्रता को आमंत्रित करते हैं. जहां कबड़ा इकट्ठा होता है, वहां नकारात्मकता तेजी से फैलती है और ऐसे घर का सुख-चैन छिन जाता है. साथ ही नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर के लोगों के बीच खूब लड़ाई-झगड़े होते हैं. आपसी रिश्ते मधुर होने के बजाय विवादित हो जाते हैं. इसलिए आज ही घर पर पड़े बेकार या कबाड़ के सामान को बाहर का रास्ता दिखाएं.

  • रसोई पूरे घर में ऐसा स्थान होता है, जिसे मंदिर के समान साफ-सुथरा और पवित्र रखना चाहिए. क्योंकि यहां मां अन्नपूर्णा का वास होता है. लेकिन कई लोग रसोई हमेशा गंदा रखते हैं. यहा तक कि रात में जूठे बर्तन सिंक में छोड़ देते हैं. अगर आप भी अक्सर रात में खाना खाने के बाद जूठे बर्तन सिंक में छोड़ देते हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें. ऐसा करने से परिवार में झगड़े बढ़ते हैं. इसलिए रात में जूठे बर्तन साफ करके और रसोई की सफाई करने के बाद ही सोएं.

  • जिस तरह मां लक्ष्मी को साफ-सफाई पसंद है और जहां इसका ध्यान रख जाता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. इसके विपरीत जहां गंदगी होती है वहां अलक्ष्मी का वास होने लगता है. अलक्ष्मी निर्धनता की देवी हैं. इसके साथ ही जिन घरों में प्रतिदिन साफ-सफाई नहीं होती, वहां नकारात्मक ऊर्जा तेजी से बढ़ती है और घर की सुख-शांति भंग कर देती है. इसलिए गरुड़ पुराण में घर को साफ और स्वच्छ रखने की बात कही गई है.


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: रोज नहीं नहाने वाले कहलाते हैं पापी, इनके काम में अलक्ष्मी और कालकर्णी डालती है अड़चन
























Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.