Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: गरुड़ पुराण ग्रंथ 18 महापुराणों में है, जोकि वैष्णव संप्रदाय से संबंधित है. इसमें भगवान नारायण और गरुड़ की वाणी से भक्ति का पाठ पढ़ाया गया है. गरुड़ पुराण ऐसा ग्रंथ है, जिसमें जीवन, मृत्यु और मृत्यु के बाद की घटनाओं के बारे में चर्चा की गई है.
साथ ही इसमें सुखी जीवन जीने के कई रहस्यों के बारे में भी बताया गया है. इन बातों का पालन करने वाले लोग समस्याओं से बचे रहते हैं और सुखी जीवन भोगते हैं. गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी आदतों की चर्चा की गई है, जिसे बहुत ही गलत माना गया है. क्योंकि ये आदतें घर पर कलह-क्लेश का कारण बनती है.
अगर आपके घर-परिवार में लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, जीवनसाथी के साथ बहस होती है और तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है तो गरुड़ पुराण में बताई इन आदतों पर गौर करें और आज ही इन्हें सुधारें. क्योंकि ये आदतें परिवार की सुख-शाति को भंग कर देती है.
परिवार की सुख-शांति भंग कर देती है ये आदतें
- जीवनसाथी से दूर रहना: गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, पति या पत्नी को एक दूसरे से अधिक समय तक दूर नहीं रहना चाहिए. इसका बुरा प्रभाव आपके वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता है. साथ ही इससे परिवार में भी कई तरह की परेशानियां पैदा होती है और सामाजिक प्रतिष्ठा कम होती है. पति-पत्नी समाज व परिवार में सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जीने के लिए एक साथ प्रेमपूर्वक रहें.
- घर पर कबाड़ की चीजें जमा करना: कुछ लोग अपने घर पर ऐसी अनावश्यक चीजों भी जमा करके रखते हैं, जिसका कोई काम नहीं है. दरअसल ये लोग ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि ये उनकी आदत में शामिल है. ऐसे लोग कुछ भी फेंकना नहीं चाहते हैं. लेकिन घर पर मौजूद इन बेकार और कबाड़ के अनावश्यक सामान ही परेशानी का कारण बनते हैं. इससे परिवार वालों के बीच आपसी संबंध खराब होते हैं और रिश्तों में दरार आती है. साथ ही कबाड़ की चीजें घर पर दरिद्रता का भी कारण बनती है. इसलिए आज ही बेकार और कबाड़ के सामान को घर से बाहर निकाल फेंके.
- रात में गंदे बर्तन छोड़ना: रसोईघर को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए. खासकर रात में जूठे व गंदे बर्तन नहीं छोड़ना चाहिए. यह घर के सदस्यों के बीच आपसी कलह-क्लेश का कारण बनता है. गरुड़ पुराण के अनुसार, रात में जूठे बर्तन छोड़ देने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
- घर पर प्रदूषित वातावरण: अगर घर का वातावरण सही नहीं होगा तो इसका प्रभाव वहां रहने वाले लोगों पर पड़ेगा. इसलिए घर पर वातारण शुद्ध रखें. साथ ही घर को साफ-सुथरा और व्यस्थित रखें. इससे नकारात्मक ऊर्जा भी दूर रहेगी और परिवार के लोग मिलजुल कर रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार प्रतिदिन रसोई में करें ये काम, मां लक्ष्मी करेंगी वास
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.