Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: गरुड़ पुराण (Garuda Purana) हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक है, जिसमें भगवान विष्णु और पक्षीराज गरुड़ के बीच हुई बाचतीत का वर्णन मिलता है. इसमें मृत्यु के बाद की स्थितियों का उल्लेख किया गया है.


साथ ही इस ग्रंथ में सुखी और बेहतर जीवन जीने के गूढ़ रहस्यों के बारे में भी बताया गया है. गरुड़ पुराण के नीतिसार में भगवान विष्णु की पूजा, व्रत, जप, तप, यागामी, नीति-नियम और अन्य बातों का उल्लेख मिलता है, जिसका अनुसरण करने पर व्यक्ति सुखी व संपन्न जीवन को भोगता है.



गरुड़ पुराण में स्त्री के खास गुणों, लक्षण, चरित्र और कर्तव्यों के बारे में भी चर्चा की गई है. गरुड़ पुराण में भगवान स्त्री के ऐसे गुणों के बारे में बताते हैं, जिससे गुणी पत्नी की पहचान होती है. ऐसे गुणों वाली पत्नी पति का घर-संसार संवार देती है और परिवार में सदैव खुशहाली रहती है.


अच्छी पत्नी में होते हैं ये खास गुण (These Special Qualites of Good Wife)



  • पति के आज्ञा का पालन करना: गरुड़ पुराण के अनुसार, ऐसी पत्नियां गुणी और पतिव्रता कहलाती हैं, जो अपने पति के आज्ञा का पालन करती है. लेकिन यहां आज्ञा का पालन करने का अर्थ यह कतई नहीं है कि, पति द्वारा कहे गलत चीजों को स्वीकार किया जाए. बल्कि ऐसी स्थिति में भी पत्नी का फर्ज बनता है कि वह एक बेहतर जीवनसाथी की तरह अपने पति को सही-गलत से परिचित कराए.

  • गृहस्थी की देखभाल: विवाह के बाद पत्नी का यह कर्तव्य होता है कि वह अपनी गृहस्थी की सभी जिम्मेदारियों को भली-भांति निभाए और यह एक अच्छी पत्नी के गुण होते हैं.

  • पति का सम्मान करना: पत्नी को अपने पति का सम्मान करना चाहिए. पति का सम्मान करने से आपको पति का प्रेम मिलेगा और समाज में भी आपको सम्मान मिलेगा. इसलिए पति से बात करते समय गलत या कड़वे शब्दों का प्रयोग न करें.

  • शुद्धता: पतिव्रता पत्नी को शुद्धता के नियम का पालन करना चाहिए. यानी विवाह के बाद उसे पराए पुरुष के बारे में नहीं सोचना चाहिए. ऐसे गुण वाली स्त्री का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है और जीवन में खुशहाली बनी रहती है.

  • सभी का आदर करना: पत्नी को पति के परिवार वालों का आदर-सम्मान करना चाहिए. घर के बड़े-बुजुर्ग हों या फिर छोटे सभी से संयमित भाषा में बात करें. इससे स्त्री को अपने ससुराल वालों से प्रेम मिलता है और परिवार में सौहार्द बना रहता है.


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: चाहे किसी भी लोक में हों पितृ तर्पण से मिलती है तृप्ति, गरुड़ पुराण में बताए गए हैं श्राद्ध के नियम




















Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.