Garuda Purana Lord Vishnu Niti In Hindi: जीवन में धनवान बनने की इच्छा हर व्यक्ति की रहती है. हर कोई चाहता है कि वह सुखी और संपन्न जीवन व्यतीत करें. खासकर उसे जीवन में आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े. लेकिन कभी-कभी जाने-अनजाने में की गई गलतियां भी गरीबी का कारण बन जाती है.


हिंदू धर्म के महापुराणों में एक गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु द्वारा कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है जो आपको अमीर बनने से रोकती है. गरुड़ पुराण के नीतिसार में सुखी और सफल जीवन व्यतीत करने के कई उपाय और कामों के बारे में बताया गया है.



साथ ही गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है, जिसे करने वाले स्वयं दरिद्रता को निमंत्रण देते हैं. वहीं जो लोग इन कामों को करते हैं उनसे मां लक्ष्मी भी हमेशा नाराज रहती हैं. इसलिए ऐसे लोगों को कभी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है. अगर आप धनवान बनना चाहते हैं, मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं और सुखी-संपन्न जीवन बिताना चाहते हैं तो आज से ही इन आदतों को त्याग कर दें.


ये गलतियां देती हैं गरीबी को निमंत्रण



  • धन का घमंड: गरुण पुराण के अनुसार, जिसके पास धन होने का घमंड हो जाए वह व्यक्ति बौद्धिक रूप से कमजोर हो जाता है. इसलिए ऐसे लोगों का दूसरों के साथ मेल-मिलाप भी कम होता है और ऐसे लोगों के घर मां लक्ष्मी भी कभी वास नहीं करती हैं. इसलिए धन है तो उसे संचय करें, जरूरत के अनुसार खर्च करें और जरूरतमंदों की मदद करें.

  • लालच भाव रखना: बड़े-बुजुर्गों ने हमेशा ही लालच को ‘बुरी बला’ का नाम दिया है. इसलिए जितना संभव हो सके इस बुरी बला से दूरी बना लें. लोभ-लालच सुखी परिवार और यहां तक कि जीवन को भी नष्ट कर देती है. साथ ही लालची व्यक्ति गलत मार्ग को भी अपनाने लगता है. ऐसे लोग कभी सुखी जीवन नहीं जी पाते.

  • मेहनत करने से बचना: परिश्रम से भागने वाले, अपना काम दूसरों को सौंपने वाले और आराम फरमाने वाले लोगों के पास भी लक्ष्मी जी तनिक देर भी नहीं ठहरती है. इसलिए यह बात जान लें कि, मेहनत से कमाया गया धन ही आपको सुख दे सकता है.

  • गंदे वस्त्र पहनने वाले: मां लक्ष्मी उसी घर पर वास करती हैं जहां साफ-सफाई होती है. गरुण पुराण के अनुसार, ऐसे लोग जो गंदे कपड़े पहनते हैं, प्रतिदिन स्नान नहीं करते, नाखून नहीं काटते या लंबे समय तक बाल-दाढ़ी नहीं बनवाते, उन्हें दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. इसलिए घर के साथ ही शरीर की स्वच्छता पर भी ध्यान दें.

  • देर तक सोना: शास्त्रों में भी ब्रह्मा मुहूर्त में उठने की बात कही गई है. वहीं गरुड़ पुराण के अनुसार भी सूर्योदय के बाद तक सोने वाली तरक्की हासिल नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों के पास हमेशा ही धन की कमी बनी रहती है.


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: सीधे नरक की ओर ढकेल देंगे ये काम, कहीं आप भी तो नहीं कर रहें ?







Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.