Garuda Purana Lord Vishnu Niti: गरुड़ पुराण ग्रंथ में कर्मों के आधार पर प्राप्त होने वाले फल के बारे में बताया गया है. मृत्यु, स्वर्ग और नरक के साथ ही इस ग्रंथ में ज्ञान की भी प्रेरणा मिलती है. साथ ही गरुड़ पुराण ग्रंथ में जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण नियम के बारे में बताया गया है, जिसका पालन करने वाले व्यक्ति सहजता के साथ जीवन जीते हैं और मृत्यु के बाद ऐसे लोगों की आत्मा को मोक्ष मिलता है. जानते हैं गरुड़ पुराण ग्रंथ में भगवान विष्णु द्वारा बताए महत्वपूर्ण बातों के बारे में.




  • गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, कुछ शत्रु हमें हमेशा ही नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में हमें चतुरता दिखाने की जरूरत पड़ती है. अगर हम चतुरता नहीं दिखाएंगे तो भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, जैसा हमारा शत्रु है उसकी ठीक ढंग से पहचान कर हमें उसी के अनुसार अपनी नीतियों का प्रयोग कर उस पर काबू पाना चाहिए.

  • धनवान और भाग्यशाली बनने के लिए साफ सुथरे और सुगंधित कपड़े पहनने चाहिए. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो लोग गंदे-मैले कपड़े पहनते हैं और प्रतिदिन स्नान नहीं करते हैं, उनके पास कभी लक्ष्मी नहीं आती है. साथ ही ऐसे लोगों के घर दरिद्रता का वास होता है. इस ग्रंथ में बताया गया है कि, धनवान और सुख-सुविधाओं से संपन्न वाले लोग भी अगर गंदे वस्त्र पहनते हैं या स्नान नहीं करते हैं तो धीरे-धीरे से उनका धन नष्ट होने लगता है.

  • भोजन से ही शरीर को ताकत मिलती है और भोजन ही हमें निरोगी बनाता है. इसलिए हमारे शरीर की ऊर्जा का मुख्य स्रोत भोजन है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादातर बीमारियां भी भोजन के कारण ही होती है. इसलिए हमें संतुलित और सुपाच्य आहार ही खाना चाहिए, जिससे कि निरोगी काया प्राप्त हो.

  • हर व्यक्ति का एक लक्ष्य होता है. लेकिन लक्ष्य को हासिल करने के लिए सीखने और निरंतर अभ्यास की जरूरत पड़ती है. इसके ठीक विपरीत यदि अभ्यास का अभाव हो तो अच्छी से अच्छी विद्या भी नष्ट हो जाती है. क्योंकि समय बीतने के साथ ही हमारा मन और मस्तिष्क सीखी गई बातों को भूलने लगता है. इसलिए गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ज्ञान और विद्या को सुरक्षित रखें और सदैव उसका अनुसरण और अभ्यास करते रहें.

  • गरुड़ पुराण और सभी ग्रंथ व पुराणों में तुलसी की महत्ता का बखान किया गया है. जिस घर पर तुलसी का पौधा होता है और इसकी पूजा की जाती है वहां नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. साथ ही प्रतिदिन इसके सेवन से कई प्रकार के रोगों से भी बचा जा सकता है. भगवान विष्णु की पूजा के बाद तुलसी की पूजा से सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती है.


ये भी पढ़ें: Datia Satkhanda Palace: अद्वितीय कला का प्रतीक है दतिया का सतखंडा महल, बिना किसी सहारे के खड़ा है 7 मंजिला किला, जानें इतिहास




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.