Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: ज्ञान, भक्ति और सद्कर्मों पर आधारित 18 महापुराणों में एक गरुड़ पुराण में ऐसी कई बातों का उल्लेख मिलता है, जिससे जीवन की रूपरेखा सुधर जाती है और इससे व्यक्ति का जीवन बेहतर बनता है.
वैसे तो आमतौर पर लोग गरुड़ पुराण का पाठ तब सुनते हैं, जब घर पर किसी परिजन की मृत्यु हो जाती है. लेकिन गरुड़ पुराण के आचारखंड नीतिसार में नीति-नियम से जुड़ी ऐसी कई बातें बताई गई हैं, जो आपके दैनिक जीवन में बहुत काम आ सकती हैं.
गरुड़ पुराण हिंदू धर्म का ऐसा ग्रंथ है जो धर्म पूर्ण कार्य करने और पुण्य कर्म करने के लिए प्रेरित करता है. गरुड़ पुराण में बताए अनुसार मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति तमाम कष्टों से दूर रहते हैं. जानते हैं गरुड़ पुराण में बताए उन बातों के बारे में जिससे आपके जीवन की दशा बेहतर होगी और आप परेशानियों से मुक्त रहेंगे.
- गरुड़ पुराण में एकादशी व्रत की महिमा का बखान किया गया है. इसमें बताया गया है कि, जो लोग पूरी श्रद्धा, भक्ति, निष्ठा और विधि-विधान से एकादशी का व्रत रखते हैं, उनका जीवन खुशियों से भर जाता है और कष्ट अपने आप दूर हो जाते हैं. ऐसे लोग जीवन में तो सुख भोगते ही हैं और साथ ही इन्हें अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है.
- गरुड़ पुराण में मन और तन के स्वस्छ रहने की बात कही गई है. इसमें कहा गया है कि, व्यक्ति को प्रतिदिन स्नान करना चाहिए और साफ कपड़े पहनने चाहिए. जो लोग ऐसा करते हैं, उनसे मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और घर बरकत बनी रहती है.
- एकादशी व्रत के साथ ही गरुड़ पुराण में तुलसी की महिमा का भी बखान किया गया है. गरुड़ पुराण के अनुसार, प्रतिदिन स्नान कर तुलसी की जड़ में जल देने से विपत्तियां दूर रहती है.
- हर व्यक्ति को वेद-पुराण या धार्मिक ग्रंथों का पाठ करना चाहिए. क्योंकि व्यक्ति को अपने धर्म से संबंधित ज्ञान जरूर होना चाहिए और ज्ञान प्राप्त कर अन्य लोगों को भी बताना चाहिए. ऐसे लोगों से भगवान बहुत प्रसन्न होते हैं. वहीं जो लोग धर्म, धार्मिक ग्रंथ या देवी-देवताओं का अपमान करते हैं, उन्हें जीवनभर पछताना पड़ता है और ऐसे लोग नरक का कष्ट भोगते हैं.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: मां लक्ष्मी की चाहिए कृपा तो आज से ही इन 2 बातों पर करें अमल, बदल जाएगी तकदीर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.