Garuda Purana: हाथ की लकीरों में दिखे ये बदलाव, तो समझ जाइये निकट है मृत्यु!
Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार, मृत्यु से पहले व्यक्ति को कुछ संकेत मिलते हैं. इन्हीं में एक है हाथ की रेखाओं में होने वाले बदलाव. गरुड़ पुराण में बताए ये संकेत दिखे तो समझिए मृत्यु निकट है.
Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: मृत्यु को स्वीकारना बहुत कठिन है और उससे भी कठिन है इसे रोक पाना. क्योंकि जिसका जन्म धरती पर हुआ है, उसकी मृत्यु भी निश्चित है. इसलिए शास्त्रों में मृत्यु को अटल सत्य कहा गया है.
मृत्यु को हम, आप या कोई भी नहीं टाल सकता है. लेकिन मृत्यु से पहले व्यक्ति के शरीर में कुछ बदलाव नजर आते हैं, जिसे मृत्यु के पहले का संकेत माना जाता है. गरुड़ पुराण में मृत्यु के पहले मिलने वाले इन्हीं संकेतों की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है.
हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण ग्रंथ गरुड़ पुराण, जिसमें मृत्यु के बाद की स्थिति पर प्रकाश डाला गया है. इसमें बतलाया गया है कि, जब किसी की मृत्यु नजदीक होती है या मृत्यु में कुछ दिन या माह शेष रहते हैं तो उसकी शारीरिक और मानसिक स्थिति में विभिन्न तरह के बदलाव होने लगते हैं. इतना ही नहीं व्यक्ति की हाथों की लकीरें तक बदल जाती है. आइये जानते हैं, मृत्यु से पहले शरीर में होने वाले बदलावों के बारे में.
मृत्यु से पहले मिलते हैं ये संकेत (Sign Before Death)
- गरुड़ पुराण में ऐसा बताया गया है कि, जो व्यक्ति मृत्यु की शय्या यानी मरणासन्न अवस्था में होता है, उसे अपने आसपास यमराज के यमदूत नजर आते हैं. इतना ही नहीं ऐसे लोगों को अपने आस-पास नकारात्मक शक्तियों के होने का भी अहसास होता है और इसलिए ये लोग हमेशा डरे-डरे से रहते हैं.
- मृत्यु से कुछ समय पहले व्यक्ति को जीवनभर के अच्छे-बुरे और खासकर बुरे कर्म अधिक याद आते हैं. वह याद करने लगता है कि उसने कब और किसके साथ बुरा किया. इतना ही नहीं वह अपने बुरे व्यवहार के लिए माफी भी मांगता है और ईश्वर से बुरे कर्मों को माफ करने की प्रार्थना करता है.
- गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, जब किसी व्यक्ति की मृत्यु नजदीक होती है तो उसे अपने आसपास आग की लपटें और रहस्यमयी द्वार नजर आते हैं.
- गरुड़ पुराण के अनुसार, मृत्यु निकट होने पर व्यक्ति के हाथ की लकीरों में भी बदलाव आने लगता है. जैसे व्यक्ति के हाथ की लकीरें काले या नीले धब्बे की तरह दिखाई देती है. वहीं हथेली की रेखाएं हल्की भी पड़ने लगती है और कुछ रेखाएं तो पूरी तरह मिट भी जाती हैं. हथेली पर होने वाले इन महत्वपूर्ण बदलावों को मृत्यु के पहले संकेत माना गया है.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: दिवंगतों के निमित्त आखिर क्यों कराया जाता है गरुड़ पुराण का पाठ, जानिए ये महत्वपूर्ण कारण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.