Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: हिंदू धर्म में कई ग्रंथ-पुराण हैं और धर्म ग्रंथों से जुड़ी कई कथा-कहानियां भी हैं. लेकिन गरुड़ पुराण को 18 महापुराणों में एक माना गया है. यह ऐसा पुराण है, जिसमें मृत्यु और मृत्यु के बाद की घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है.


साथ ही गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु द्वारा मृत्यु के बाद स्वर्ग-नरक की यात्राओं के बारे में भी बताया गया है. गरुड़ पुराण में बताई गई गूढ़ बातों का अनुसरण करने पर व्यक्ति का जीवन सफल और सुखी होता है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, मृत्यु के बाद व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार स्वर्ग या नरक की प्राप्ति होती है.



गरुड़ पुराण में ऐसे कामों के बारे में भी बताया गया है, जिससे आपको स्वर्ग की प्राप्ति हो सकती है. अगर आप नरक नहीं जाना चाहते और नरक लोक का दंड नहीं भोगना चाहते हैं तो जीवनकाल में इन कामों को जरूर करें.


ऐसे काम करने वाले नहीं जाते नरक



  • ऐसे लोग जो गरीब, असहाय और दूसरों के हित के बारे में सोचते हैं, जो अपने जीवन में तालाब, प्याऊ आदि बनवाने का पुण्य काम करते हैं. ऐसे लोगों को नरक का मुख नहीं देखना पड़ता है.

  • जो लोग कभी झूठ नहीं बोलते, गलत काम नहीं करते या गलत तरीके का व्यापार नहीं करते वो लोग भी नरक नहीं जाते हैं.

  • धर्म को मानने वाले, प्रतिदिन पूजा-पाठ करने वाले, वेद-पुराण पढ़ने वाले, ब्राह्मणों का आदर करने वाले और नीति-नियमों को मानने वाले लोगों को मरने के बाद स्वर्ग की प्राप्ति होती है.

  • मांसाहार भोजन और नशीले पदार्थों का त्याग करने वाले, अतिथि सत्कार करने वाले और पशु-पक्षियों की सेवा करने वालों से भी भगवान प्रसन्न होते हैं और ऐसे लोग कभी नरक का दंड नहीं भोगते हैं.

  • जो लोग पितरों का तर्पण या पिंडदान करते हैं, एकादशी का व्रत रखते हैं वो भी नरक नहीं जाते हैं.

  • ऐसे लोग जो धन-संपत्ति का घमंड नहीं करते और अपने सामर्थ्यनुसार हमेशा दान-पुण्य का काम करते हैं उन्हें भी कभी नरक का दंड नहीं भोगना पड़ता है.


ये भी पढ़ें: Shani Dev Upay: कुंडली में भारी है शनि तो तुरंत कर लें ये उपाय, परेशानियां होगी दूर




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.