Garuda Purana, Lord Vishnu Niti in Hindi: गरुड़ पुराण को हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इसके अधिपति स्वयं श्रीहरि नारायण हैं. गरुड़ पुराण में पक्षीराज गरुड़ और भगवान विष्णु के बीच हुए सवाल-जवाब का वर्णन किया गया है.


इसमें पाप-पुण्य, जीवन-मृत्यु, स्वर्ग-नरक और पुनर्जन्म के साथ ही धर्म, ज्ञान, नीति-नियम आदि के बारे में भी बताया गया है, जिसका अनुसरण करने पर व्यक्ति सुखी जीवन जीता है और पाप कर्मों से दूर रहता है. गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है, जिससे आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि कोई व्यक्ति आपके झूठ बोल रहा है या सच.



धोखा मिलने या ठगे जाने की असल वजह यही होती है कि, हम यह समझ नहीं पाते कि व्यक्ति हमसे झूठ बोल रहा है. इस तरह से झूठे इंसान पर विश्वास कर हम बुरी तरह के ठगे जाते हैं. लेकिन गरुड़ पुराण में बताए इन संकेतों से आप किसी व्यक्ति के झूठ को आसानी से पकड़ सकते हैं.


अकारैरिंगितैर्गत्या चेष्टया भाषितेन च। नेत्रवक्त्रविकाराभ्यां लक्ष्यतेर्न्गतं मनः।।


गरुड़ पुराण के इस श्लोक का अर्थ है कि, शरीर का आकार, गति, चेष्टा, संकेत, वाणी, आंखे और चेहरे के हाव-भाव से किसी व्यक्ति के मन में चल रही बातों को आसानी से समझा जा सकता है. गरुड़ पुराण इस श्लोक में बताए संकेतों के आधार पर आप आसानी से झूठे व्यक्ति की पहचान कर सकते हैं.



  • आंखों की भाषा समझें: जब कोई व्यक्ति आपसे बात करे तो उसकी आंखों को ध्यान से देखें. अगर वह आपसे झूठ बोल रहा होगा तो वह नजरे चुराने की कोशिश करेगा या फिर उसकी आंखे एक जगह पर स्थिर नहीं रहेगी. वह बात करते हुए लगातार इधर-अधर नजरे घुमाएगा.

  • शारीरिक मुद्राओं में बदलाव: कुछ लोग बातचीत के दौरान लगातार अपने हाथ और पैरों को हिलाते रहते हैं तो कुछ क्रॉस लेग करके बैठते हैं. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, ऐसा लोग तब करते हैं जब वह झूठ बोलते हैं. अगर आप किसी व्यक्ति की सामान्य आदतों में बदलाव देखें तो समझ जाइये कि वह आपसे कुछ झूठ बोल रहा है.

  • शारीरिक आकार या कद-काठी: कहा जाता है कि व्यक्ति के सारे राज उसकी बॉडी लैंग्वेज में छिपा होता है. गरुड़ पुराण के अनुसार, कोई व्यक्ति अगर आपकी बातों को सुनने का बहाना कर रहा है, आपकी बातों को लेकर गंभीर नहीं है या फिर झूठ बोल रहा है तो इस दौरान उसके कंधे झुके हुए रहेंगे. वह अपने पांव को हिलाने लगेगा और उसके हाथों में हल्की कपंन रहेगी. क्योंकि उसे अपने झूठ के पकड़े जाने का डर रहता है.

  • शारीरिक गतिविधि में बदलाव: गरुड़ पुराण के अनुसार, जब कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो उसकी शारीरिक गतिविधियों में बदलाव आ जाता है. वह बात करते हुए कई बार लड़खड़ा जाएगा या जल्दबाजी में अपनी बात पूरी करने की कोशिश करेगा. साथ ही वह अपने कामों को भी जल्दी-जल्दी करने लगेगा या फिर बहुत सुस्त हो जाएगा. यानी व्यक्ति की शारीरिक गति में अगर अचानक आपको बदलाव नजर आए तो समझ जाइये कि वह झूठ बोल रहा है.

  • चेहरे के हावभाव: कहा जाता है कि चेहरा ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का आईना होता है, जिससे किसी व्यक्ति के सच या झूठ का आसानी से पता लगाया जा सकता है.गरुड़ पुराण के अनुसार, कई बार चेहरे के हावभाव से ही पता चल जाता है कि व्यक्ति झूठ बोल रहा है.

  • हावभाव में बदलाव: गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, जब व्यक्ति आपसे कुछ छिपाने की कोशिश करेगा तो उसके हावभाव और हरकतों में बदलाव नजर आएगा. इस पर गौर करके आप झूठे व्यक्ति की पहचान कर सकते हैं.

  • आवाज का उतार-चढ़ाव: गरुड़ पुराण के अनुसार, कोई व्यक्ति बात को छिपाने या झूठ बोलने के दौरान थोड़ा घबराया हुआ या हड़बड़ाहट में दिखेगा. साथ ही उसकी आवाज में भी असामान्य तौर पर उतार-चढ़ाव नजर आएगा. कभी तो वह बहुत धीरे बोलेगा तो कभी जोर से बोलने लगेगा तो कभी बीच-बीच में अटक भी जाएगा. बात करने के दौरान किसी व्यक्ति में यह संकेत दिखे तो समझ जाइये कि वह आपसे झूठ बोल रहा है. उसके मन में कुछ और मुंह में कुछ और है.


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: मरने के बाद नरक भोगते हैं ऐसे लोग, जानें पापी आत्माओं का क्या होता है?





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.