Garuda Purana: इन संकेतों के करें झूठे लोगों की पहचान, कभी नहीं खाएंगे धोखा
Garuda Purana: सच्च और झूठ में पहचान नहीं कर पाने के कारण हम ठगे जाते हैं. गरुड़ पुराण में ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है, जिससे आप चुटकी में झूठे लोगों की पहचान कर धोखा खाने से बच सकते हैं.
Garuda Purana Lord Vishni Niti in Hindi: हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण पुराण और वैष्णव संप्रदाय से संबंधित ग्रंथ गरुड़ पुराण में कई गूढ़ बातों का जिक्र भगवान विष्णु द्वारा किया गया है. गरुड़ पुराण का ज्ञान प्राप्त कर आप सफल और सुखी जीवन जी सकते हैं.
साथ ही यह पुराण अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित भी करता है, जिससे मृत्यु पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसलिए हर व्यक्ति को गरुड़ पुराण में बताई बातों को अमल करना चाहिए. गरुड़ पुराण के अनुसार, झूठे व्यक्ति को अपराधी के समान होता है.
ऐसे लोगों को कभी ईश्वर की कृपा प्राप्त नहीं होती, फिर चाहे ये कितना ही पूजा-पाठ क्यों न कर लें. क्योंकि ये अपने झूठ से दूसरों को भ्रमिक करते हैं, धोखा देते हैं या उनका फायदा उठाते हैं. इसलिए गरुड़ पुराण में ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है, जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपके झूठ बोल रहा है या नहीं. आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में.
- शारीरिक भाषा: मुख से व्यक्ति जो कहता है, कानों को भी वही सुनाई देती है. लेकिन व्यक्ति का शीरीरिक हाव-भाव भी एक खास भाषा है, जिससे सच और झूठ का पता चलता है. इसलिए जब कोई आपको बात कर रहा हो तो उसके शारीरिक हाव-भाव पर भी ध्यान दें.
- हड़बड़ी: अगर कोई आपको कुछ बात बहुत जल्दबाजी में बताए तो समझ जाइए कि वह झूठ बोल रहा है. क्योंकि वह सवालों से बचने की कोशिश कर रहा है.
- जब ऐसी हो शारीरिक हाव-भाव: जब बात करते समय किसी व्यक्ति के कंधे झुके हुए हों तो समझ लीजिए वह आपसे कुछ छिपा रहा है.
- नजरे चुराकर बात करना: अगर कोई व्यक्ति तनाव में नजर आए या आपसे नजरें चुराकर बात करने की कोशिश करे तो यह भी झूठ बोलने के संकेत हैं.
- थका हुआ दिखाने की कोशिश: यदि कोई व्यक्ति बात करते समय यह बताने कि कोशिश करे कि वह कितना थका हुआ है तो यह इस बात का संकेत है कि, सामने वाला व्यक्ति आपके झूठ बोल रहा है कि वह आपकी बातों को सुन रहा है, जबकि उसे आपकी बातों में कोई रुचि नहीं है.
- आंखों से पकड़े झूठ: यदि कोई व्यक्ति आंखों को हिलाए बिना हां में सिर हिलाकर बात करे तो आपको यह समझ जाना चाहिए, कि उसे आपसे बाते करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
ये भी पढ़ें:Garuda Purana: गरुड़ पुराण में बताए इन नियमों का करेंगे पालन, तो मिलेगा श्रेष्ठ संतान का सुख
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.