Garuda Purana: गरुड़ पुराण में बताई इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो भागदौड़ और तनाव नहीं बल्कि चैन से कटेगा जीवन
Garuda Purana: आजकल के भागदौड़ भरे समय में जीवन तनावपूर्ण हो गया है और खुशहाली दूर चली गई है. लेकिन अगर आप गरुड़ पुराण के इन वचनों का ध्यान रखेंगे तो चैन और खुशहाली से जीवन बिताएंगे.
Garuda Purana, Lord Vishnu Niti: गरुड़ पुराण ग्रंथ के बारे में कई लोग जानते होंगे. इसे हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण ग्रंथ माना गया है जोकि 18 महापुराणों में एक है. लेकिन आमतौर पर कई लोग गरुड़ पुराण को स्वर्ग, नरक, पाप, पुण्य, मृत्यु, पुनर्जन्म, यमलोक आदि से संबंधित ग्रंथ मानते हैं.
लेकिन गरुड़ पुराण में इसके साथ ही ज्ञान, विज्ञान, नीति, नियम, धर्म आदि से जुड़ी कई बातें बताई गई हैं. गरुड़ पुराण में बताए इन बातों का जो व्यक्ति स्मरण करता है, उसके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है. गरुड़ पुराण ऐसा ग्रंथ है जो किसी व्यक्ति के जीवन के अंत का भी रहस्य बताता है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति का जीवन नीरस और तनावपूर्ण हो गया है. लेकिन गरुड़ पुराण में खुशहाल जीवन जीने के कई रहस्य समाहित हैं. इसलिए गरुड़ पुराण के माध्यम से आप खुशहाल, तनावमुक्त और सफल जीवन जीने के मूल मंत्रों को जान सकते हैं.
गरुड़ पुराण के इन बातों का रखें ध्यान
- ऐसे कपड़े पहनें: हर व्यक्ति जीवन में सफल और धनवान बनना चाहता है. लेकिन इसके लिए भाग्य का साथ होना बहुत जरूरी है. गरुड़ पुराण के अनुसार जो व्यक्ति गंदे, मेले और बदबूदार कपड़े पहनते हैं, उनका भाग्य नष्ट हो जाता है. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की भी कृपा नहीं रहती और लोग सफलता से दूर चले जाते हैं. इसलिए हमेशा साफ और सुगंधित कपड़े ही पहनें.
- प्रतिदिन करें स्नान: गरुड़ पुराण के अनुसार, व्यक्ति को प्रतिदिन स्नान करना चाहिए. इसमें बताया गया है कि जो लोग प्रतिदिन स्नान नहीं करते उनके भीतर नकारात्मक ऊर्जाओं का वास होने लगता है और ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी भी रुष्ट हो जाती हैं. इसलिए प्रतिदिन स्नान कर शरीर को स्वच्छ रखें और भगवान की पूजा-अर्चना जरूर करें.
- तुलसी पौधे का महत्व: गरुड़ पुराण ग्रंथ में तुलसी पौधे के महत्व के बारे में भी बताया गया है. मान्यता है कि जिस घर पर हरा-भरा तुलसी का पौधा होता है, वहां सदैव खुशहाली बनी रहती है. साथ ही ऐसे घरों से रोग दोष भी दूर चले जाते हैं. तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं.
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के चमत्कार के फैन हो गए ऐसे प्रसिद्ध लोग, जिनके हैं खुद करोड़ों फॉलोअर्स
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.