Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: गरुड़ पुराण वैष्णव संप्रदाय से संबंधित ग्रंथ है, जोकि 18 महापुराणों में एक माना गया है. गरुड़ पुराण में श्रीहरि विष्णु द्वारा मनुष्य के सद्कर्मों और दुष्कर्मों के फलस्वरूप मिलने वाले फल, लोक और जन्म आदि के बारे में बताया गया है.


गरुड़ पुराण के श्लोक में बताया गया है कि, किन कामों को करने से आपको सफलता जरूर मिलेगी. गरुड़ पुराण में बताई इन बातों का अनुसरण करने वाले व्यक्ति की कभी हार नहीं होती है, क्योंकि ये काम मुश्किल परिस्थिति से निकलने में आपको मदद करते हैं और सफलता की ओर ले जाते हैं. ये श्लोक है- विष्णुरेकादशी गंगा तुलसीविप्रधेवनःअसारे दुर्गसंसारे षट्पदी मुक्तिदायिनी..




  • भगवान विष्णु की पूजा: गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, जो लोग अपने दिन की शुरुआत भगवान विष्णु की भक्ति के साथ करते हैं, उन्हें हर काम में सफलता मिलती है. इसलिए प्रतिदिन अपने दिन की शुरुआत भगवान विष्णु पूजा-अराधना के साथ करें. पूजा-अर्चना से पहले स्नानादि कर शुद्ध हो लें. भगवान विष्णु ऐसा करने वाले भक्तों के दुःखों का नाश कर उन्हें सुख-शांति प्रदान करते हैं.

  • एकादशी व्रत: गरुड़ पुराण में एकादशी व्रत-पूजा की महत्ता के बारे में बताया गया है. एकादशी व्रत को सबसे श्रेष्ठ व्रत माना गया है. गरुड़ पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति प्रत्येक एकादशी के दिन श्रद्धापूर्वक व्रत रखता है उसे शुभ फल की प्राप्ति होती है. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको एकादशी का व्रत जरूर रखना चाहिए. इसके साथ ही एकादशी के दिन जुआ खेलने, मदिरा पान करने, हिंसा करने, मांसाहार भोजन करने, चावल खाने और दूसरों की बुराई करने से बचना चाहिए.

  • तुलसी पूजन: तुलसी का पौधा लगभग हर घर पर होता है. यह एक औषधीय और पवित्र पौधा है. गरुड़ पुराण के अनुसार, प्रतिदिन तुलसी के पौधे में जल देने और संध्या में दीप जलाने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और ऐसे घर पर सदा सुख-समृद्धि बनी रहती है.

  • गंगास्नान का महत्व: सभी नदियों में गंगा को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. मान्यता है कि, गंगा स्नान से व्यक्ति के बुरे कर्म का नाश हो जाता है. अगर आप सफल होना चाहते हैं तो, शुभ या विशेष दिन जैसे पूर्णिमा, अमावस्या आदि पर गंगा स्नान करें. अगर गंगा स्नान संभव न हो तो घर पर गंगाजल जरूर रखें और स्नान करने से पहले पानी में गंगाजल मिला लें.

  • ज्ञानी व्यक्ति: जीवन में सफल वही लोग होते हैं, जो ज्ञानी व्यक्ति का सम्मान करते हैं. इसलिए कभी ज्ञानी व्यक्ति का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. इससे सफलता की राह में अड़चन पैदा होती है. अगर आप सचमुच में सफलता चाहते हैं तो ज्ञानी व्यक्ति के संपर्क में रहें और उनसे सीख लेते रहें.


ये भी पढ़ें:Garuda Purana: स्त्रियां न करें ये काम, वरना सुखी जीवन हो जाएगा बर्बाद










Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.