Garuda Purana, Lord Vishnu Niti in Hindi: हिंदू धर्म और भारतीय परंपरा में स्त्रियों को बहुत सम्मान दिया जाता है. बहू और बेटियों को हमेशा ही घर की लक्ष्मी माना गया है. इसलिए जब भी घर पर किसी कन्या का जन्म होता है तो कहा जाता है कि लक्ष्मी आई है.


गरुड़ पुराण ग्रंथ में स्त्रियों के सम्मान और महत्व के बारे में बताया गया है. लेकिन साथ ही इसमें यह भी बताया गया है कि, स्त्रियों द्वारा किए गए कुछ कामों से हंसता-खेलता जीवन और घर-परिवार बर्बाद भी हो सकता है. इसलिए यह जान लीजिए कि वो कौन से काम हैं जो स्त्रियों को नहीं करने चाहिए.



स्त्रियों को नहीं करने चाहिए ये चार काम



  • ऐसे पुरुष से बनाएं दूरी: गरुड़ पुराण के अनुसार, स्त्रियों को ऐसे पुरुष से दूरी बनाकर रखना चाहिए, जो चरित्रहीन हो. क्योंकि ऐसे पुरुष की संगति से न सिर्फ आपके बल्कि घर-परिवार के मान-सम्मान को भी ठेस पहुंचती है. इसलिए ऐसे पुरुष से दोस्ती या नजदीकी न रखें.

  • झगड़े से बचें: स्त्रियों को घर पर लड़ाई-झगड़ा का माहौल नहीं बनाना चाहिए. इससे घर पर कलह-क्लेश होता है और घर का सौभाग्य छिन्न जाता है. इसलिए कहा जाता है कि, जिस घर पर स्त्री हंसती-मुस्कुराती है, वहां हमेशा मां लक्ष्मी वास करती हैं और घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है.

  • पराए घर पर न रहें: स्त्री को पराए घर पर अधिक देर तक नहीं रहना चाहिए. पराए घर पर अधिक देर तक रुकने से इसका प्रभाव आपके वैवाहिक जीवन पर पड़ता है.

  • पति से न रहें दूर: विवाहित स्त्रियों को अपने पति से अधिक दिनों तक दूर नहीं रहना चाहिए. चाहे कितना भी मन-मुटाव क्यों न हुआ हो पति से दूर न रहें और उनका आदर-सम्मान करना न छोड़े. गरुड़ पुराण के अनुसार, जो स्त्रियां ऐसा करती हैं उनका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो जाता है.


ये भी पढ़ें: Weekly Horoscope 2023: मेष, कन्या राशि समेत इन राशियों के लिए लकी रहेगा यह सप्ताह, जानें कौन सा दिन है सबसे ज्यादा शुभ








Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.