Garuda Purana Lord Vihnu Niti in Hindi: गरुड़ पुराण सनातन धर्म एक ऐसा ग्रंथ है, जिसमें विशेष तौर पर मृत्यु और मृत्यु की बाद की घटनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है. इसलिए इस ग्रंथ का पाठ घर पर किसी की मृत्यु के बाद कराए जाने का विधान है.
लेकिन इसी के साथ गरुड़ पुराण ग्रंथ में भगवान विष्णु द्वारा ज्ञान, धर्म, नीति, नियम और शास्त्र से जुड़ी बातें भी बताई गई हैं. हमारे बड़े बुजुर्ग भी अक्सर इन्हीं ग्रंथों आधार पर अच्छे-बुरे और शुभ-अशुभ की शिक्षा देते हैं.
गरुड़ पुराण में बताए गए इन नियमों का जो व्यक्ति पालन करता है, उसे जीवन में किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता. वह सुखी जीवन जीता है और ऐसे लोगों को मरने के बाद श्रीविष्णु के चरण कमलों में स्थान प्राप्त होता है. जानते हैं गरुड़ पुराण में बताई इन उपयोगी बातों के बारे में.
इन 5 बातों का करें पालन, दूर हो जाएगी हर समस्या
- अभ्यास जारी रखें: कई बार ऐसा होता है कि, काम में सफलता हासिल नहीं होती है और इस कारण व्यक्ति हताश व निराश हो जाता है. गरुड़ पुराण में इसके लिए कहा गया है कि, यदि सफलता चाहिए तो प्रयासों का सिलसिला जारी रखिए. अभ्यास मूर्ख से मूर्ख व्यक्ति को भी दक्ष बना देता है.
- सुबह जल्दी उठे: शास्त्रों में ब्रह्म मुहूर्त में उठने की बात कही गई है. इसका कारण यह है कि, सुबह व्यक्ति को शुद्ध हवा मिलती है जोकि उसके सेहत के लिए अच्छा होता है. वहीं गरुड़ पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति देर तक सोता रहता है उसकी आयु घट जाती है.
- ज्ञान व कला का घमंड न करें: ज्ञान और कला का कभी घमंड नहीं करना चाहिए. क्योंकि ये चीजें उन्हीं लोगों को मिलती है, जिनपर मां सरस्वती की कृपा होती है. अगर आप ऐसा करेंगे तो मां सरस्वती आपसे रुष्ट हो जाएंगी. साथ ही इन चीजों पर घमंड करने वाले व्यक्ति के ज्ञान का पतन होना शुरू हो जाता है.
- गलत संगत से दूरी: हम सभी बचपन से ही अपने बड़े-बुजुर्गों से सुनते आए हैं कि संगत का असर हर एक व्यक्ति पर पड़ता है. लेकिन इसके बावजूद भी हम दोस्ती करने से पहले अच्छे-बुरे की परख नहीं करते. गरुड़ पुराण के अनुसार, मित्र बनाने से पहले उसके आचरण के बारे में जरूर जानें. क्योंकि एक अच्छा मित्र की आपका सही मार्गदर्शन कर सकता है और वह आपके प्रति कभी ईर्ष्या नहीं रखेगा. वहीं गलत संगत का खामियाजा न सिर्फ आपको बल्कि पूरे परिवार को भुगतना पड़ सकता है.
- साफ-सुथरे कपड़े पहनें: व्यक्ति को हमेशा साफ-सुथरे और सुगंधित कपड़े ही पहनने चाहिए और प्रतिदिन स्नान भी करना चाहिए. जो लोग गंदे कपड़े पहनते हैं उनसे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और ऐसे व्यक्ति को कभी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद नहीं मिलता.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: इन 4 तरह के लोगों के प्रति न दिखाएं अधिक प्रेम और दया, जानिए क्यों
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.