Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: गरुड़ पुराण का सनातन धर्म में बड़ा महत्व है. यही कारण है कि यह 18 महापुराणों में एक है और इसे महापुराण का दर्जा प्राप्त है. इस पुराण के अधिकाष्ठ स्वयं भगवान विष्णु हैं. इसमें जन्म, मृत्यु और पुनर्जन्म की स्थितियों के साथ ही नीति-नियम, ज्ञान-धर्म, पूजा-पाठ, यज्ञ-तप आदि के महत्व बारे में भी विस्तारपूर्वक बतलाया गया है.


गरुड़ पुराण धर्म पर चलने और पुण्य कर्म करने के लिए प्रेरित करता है. जिससे कि व्यक्ति सुखी जीवन व्यतीत करे और मरणोपरांत उसे सद्गति की प्राप्ति हो सके. गरुड़ पुराण में हिंदू धर्म से जुड़ी कुछ चीजों के महत्व के बारे में बताया गया है, जिसका यदि पालन कर लिया जाए तो जीवन आसान बन जाता है. इन चीजों का महत्व यदि आप समझ गए तो समझिए आपके जीवन का बेड़ा पार हो गया. जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं.



  • एकादशी व्रत: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को सबसे श्रेष्ठ व्रत माना जाता है. गरुड़ पुराण में स्वयं श्रीहरि द्वारा एकादशी व्रत की महिमा का बखान किया गया है. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है. एकादशी व्रत के शुभ फलों से पापों का नाश होता है और पुण्य फल में वृद्धि होती है. इसलिए यदि आप कोई व्रत-उपवास नहीं कर पाते तो कम से कम एकादशी के दिन व्रत-पूजन जरूर करें.

  • तुलसी पूजन: गरुड़ पुराण में तुलसी के महत्व के बारे में भी चर्चा की गई है. तुलसी का पौधा पवित्र और पूजनीय है. गरुड़ पुराण के अनुसार, किसी व्यक्ति के प्राण निकलने से पहले यदि उसके निकट तुलसी का पौधा हो या उसके मुख में तुलसी का पत्ता रख दिया जाए तो उसे मरने के बाद सद्गति की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही तुलसी पूजन करने से घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है. विष्णु जी को भी तुलसी अधिक प्रिय है इसलिए इसे विष्णुप्रिया भी कहा जाता है. नियमित रूप से तुलसी पूजन करने से घर पर सुख-समृद्धि रहती है और विष्णु जी का आशीर्वाद मिलता है.

  • गंगा: शास्त्रों और गरुड़ पुराण में गंगा को मोक्षदायिनी कहा गया है. इसलिए कलयुग में गंगा नदी का जल पवित्र माना गया है. धार्मिक कार्यों में गंगाजल का प्रयोग होता है. वहीं गंगा स्नान से सारे पाप धुल जाते हैं. इसलिए गंगा के महत्व को समझें.


ये भी पढ़ें:Garuda Purana: गरुड़ पुराण में बताया गया है लंबी उम्र का राज, लेकिन इन कामों से करना पड़ेगा तौबा





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.