Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: सनातन धर्म में 18 महापुराण हैं. जिसमें गरुड़ पुराण एक है. गरुड़ पुराण के अधिपति भगवान विष्णु हैं. उन्होंने इसमें ऐसी कई बातों का जिक्र किया है जोकि व्यक्ति के जीवन और मृत्यु से जुड़ रहस्यों के बारे में बताती है.


गरुड़ पुराण के नीतिसार में कई बातें बताई गई हैं, जो सुखी और सफल जीवन का निर्माण करती हैं. जीवन का सही अर्थ समझने के लिए गरुड़ पुराण में बताई बातों का आत्मसात करें. गरुड़ पुराण में संगत पर भी ध्यान देने की बात कही गई है.



बड़े बुजुर्ग भी अक्सर यही बात कहते हैं, कि अच्छी संगति वाले लोगों के साथ रहें. क्योंकि गलत संगति का असर आपके जीवन पर भी पड़ता है. गरुड़ पुराण के अनुसार, जीवन में सफलता और असफलता भी काफी हद तक आपकी संगति पर भी निर्भर करती है. क्योंकि अच्छी संगत वाले आपको हमेशा सही काम के लिए सीख देंगे. वहीं बुरी संगत वाले सिर्फ बुरे रास्ते का मार्ग बताएंगे. इसलिए बुरी संगत वालों से तुरंत किनारा कर लें.


ऐसे लोगों से तुरंत बना लें दूरी



  • छोटी सोच वाले: ऐसे लोग जिनकी सोच बहुत छोटी होती है या नकारात्मक तरह की होती है, उनसे हमेशा दूर ही रहें. क्योंकि ऐसे लोगों की संगति में रहकर आप कभी सफल नहीं हो पाएंगे.

  • भाग्य भरोसे बैठे रहने वाले: जो लोग खुद कुछ मेहनत न करके केवल किस्मत के भरोसे बैठे रहते हैं उनसे भी दोस्ती न करें. परिश्रम से कतराने वाले लोग खुद तो असफल होते ही है साथ ही इनकी संगत में जो रहता है वह भी सफल नहीं हो पाता. इसलिए इनसे भी दूरी बनाकर रखें.

  • समय के महत्व को न समझने वाले: गरुड़ पुराण के अनुसार, ऐसे लोग समय के महत्व को नहीं समझते और इसे बेकार के कामों में बर्बाद करते हैं उनसे भी आपको दूर रहना चाहिए.

  • दिखावा करने वाले: ऐसे लोगों की केवल बातें ही बड़ी-बड़ी होती है. असल में इनके पास कुछ नहीं होता है. अगर आप भी ऐसे लोगों के बीच हैं तो तुरंत इनसे दूरी बना लीजिए, इसी में आपकी भलाई है.


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: मरने के बाद नरक भोगते हैं ऐसे लोग, पापी आत्माओं का क्या होता है? जानकर रोंगटे खडे़ हो जाएंगे





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.