Garuda Purana: दुखों से रहना चाहते हैं दूर, तो आज से ही करना शुरू कर दे ये 4 भले काम
Garuda Purana: गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु ने कई गूढ़ बाते बताई हैं, जिन्हें अमल करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर रहती है.अगर आप दुखों से मुक्ति चाहते हैं तो गरुड़ पुराण में बताए ये काम जरूर करें.
![Garuda Purana: दुखों से रहना चाहते हैं दूर, तो आज से ही करना शुरू कर दे ये 4 भले काम Garuda Purana lord Vishnu niti these work bring happiness and wealth in life Garuda Purana: दुखों से रहना चाहते हैं दूर, तो आज से ही करना शुरू कर दे ये 4 भले काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/09/44c3be4aa89dee51345c50bb5b553a221688915508980466_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: गरुड़ पुराण वैष्णव संप्रदाय से संबंधित ऐसा ग्रंथ है, जिसमें पाप-पुण्य, मृत्यु, परलोक, पुनर्जन्म, स्वर्ग-नरक आदि के बारे में विस्तृत व्याख्या की गई है. इसमें पक्षीराज गरुड़ और भगवान विष्णु के बीच के संवाद का ही वर्णन किया गया है.
गरुड़ पुराण को हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक माना गया है. इसमें कुल 271 अध्याय और 19 हजार श्लोक हैं. आमतौर पर लोग घर पर गरुड़ पुराण का पाठ तब कराते हैं, जब किसी परिजन की मृत्यु हो जाती है. क्योंकि मान्यता है कि गरुड़ पुराण के पाठ से आत्मा को सद्गति मिलती है.
लेकिन इसी के साथ गरुड़ पुराण में बताई गई बातों का अनुसरण करने पर जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली का आगमन होता है और सारे दुख दूर हो जाते हैं. गरुड़ पुराण के अधिपति स्वयं भगवान विष्णु हैं. विष्णु जी ने इसमें कुछ ऐसे कामों का उल्लेख किया है, जिसे हर व्यक्ति को जरूर करना चाहिए. इस कामों को करने वाला कभी दुखी नहीं रहता है. आइये जानते हैं इन कामों के बारे में.
इन चार कामों से दूर हो जाएगा दुख
- गरुड़ पुराण के अनुसार, सभी को अपने पितरों और कुलदेवता का पूजन करना चाहिए. ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उन्हें कोई समस्या नहीं होती. वहीं अगर पितर या कुलदेवता आपसे नाराज हो गए तो जीवन में संकट लगे रहते हैं.
- गरुड़ पुराण के अनुसार, व्यक्ति को हमेशा अपने सामर्थ्यनुसार गरीब या जरुरतमंदों में भोजन या अन्न का दान करना चाहिए. इससे बहुत पुण्य मिलता है और साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बनी रहती है.
- गरुड़ पुराण में गौसेवा को भी पुण्य का काम बताया गया है. प्रतिदिन गौसेवा करने से पुण्यकर्मों में वृद्धि होती है.
- शास्त्रों के अनुसार, घर पर बनने वाली पहली रोटी गाय को और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाना चाहिए. इसके साथ ही पक्षियों के लिए भी दाना-पानी व्यवस्था करनी चाहिए. मछली को आटे की गोलियां और चींटियों को चीनी खिलाना भी पुण्य का काम होता है. ऐसा करने वाले लोगों के जीवन से सारे दुख दूर हो जाते हैं और सुख समृद्धि प्राप्त होती है.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023: सावन के पहले सोमवार में पंचक का साया, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)