Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: गरुड़ पुराण को हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण ग्रंथ माना जाता है. इसके पाठ से अच्छे कर्मों के बारे में पता चलता है. साथ ही गरुड़ पुराण में धर्म, कर्म, ज्ञान, विज्ञान, मृत्यु, पुनर्जन्म, अधोगति आदि के बारे में भी बताया गया है.
आमतौर पर गरुड़ पुराण का पाठ घर पर किसी परिजन की मृत्यु के बाद पूरे 13 दिनों तक कराने का विधान है. मान्यता है कि इससे, मृतक द्वारा धरती पर किए पापों का नाश होता है और उसे सद्गति की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु द्वारा ऐसे विषयों पर भी चर्चा की गई है, जो मानव कल्याण के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं.
गरुड़ पुराण में भगवान श्रीहरि विष्णु और पक्षीराज गरुड़ के बीच हुई बातचीत का विस्तृत वर्णन ही गरुड़ पुराण में मिलता है. इसमें भगवान अपने वाहन गरुड़ को भक्ति, सदाचार, तप, वैराग्य आदि के बारे में बताते हैं. गरुड़ पुराण में मनुष्य द्वारा किए जाने वाले ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जिसे करने से सौभाग्य भी दुर्भाग्य में बदल जाता है और बुरे दिन शुरू हो जाते हैं. इसलिए यह जान लीजिए कि वो कौन से काम हैं, जिन्हें आपको नहीं करना चाहिए.
- लालच करना: लालच को बुरी बला का नाम दिया गया है. इसलिए इस बुरी बला से दूर रहने में ही आपकी भलाई है. ईश्वर द्वारा आपके कर्म और मेहनत के अनुसार जितना दिया गया है उसी में संतुष्ट रहें. यदि आप अपने जीवन को और बेहतर, समृद्ध बनाना चाहते हैं या अधिक धन की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए मेहनत और पुण्य कर्म कीजिए. लेकिन अधिक पाने की इच्छा से लालची कभी नहीं बने. क्योंकि लालच आपको हमेशा गलत मार्ग पर ले जाएगा, जिसका अंत हमेशा बुरा होता है. इसका प्रभाव न सिर्फ आप पर बल्कि पूरे परिवार पर भी पड़ता है. इतना ही नहीं लालच की भावना रखने वालों की सामाजिक मान-प्रतिष्ठा भी चली जाती है और ऐसे लोग कभी सुखी नहीं रहते.
- धन का अहंकार: घमंड या अहंकार वैसे तो किसी भी चीज की अच्छी नहीं. लेकिन जो लोग धन-संपत्ति का घमंड रखते हैं, उनसे मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. घमंड व्यक्ति के पतन का कारण बनता है.
- दूसरों का अपमान करना: दूसरों का अपमान कर या नीचा दिखाकर कुछ लोग खुद को उच्च साबित करना चाहते हैं. लेकिन वो ये नहीं जानते हैं कि वो कितना बड़ा पाप कर रहे हैं. क्योंकि जब आप किसी को अपमानित करते हैं तो उस व्यक्ति की आह आपको लग सकती है और इसका परिणाम आपको ताउम्र झेलना पड़ता है. इसलिए किसी की आह मत लीजिए और किसी का अपमान मत कीजिए.
- गंदे वस्त्र पहनना: साफ-सफाई से कई तरह की बीमारियां दूर रहती हैं. वहीं शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि, स्वच्छता से सकारात्मक ऊर्जा आती है और मां लक्ष्मी को भी स्वच्छा पसंद है. वहीं ऐसे लोग जो स्नान नहीं करते या गंदे वस्त्र पहनने हैं, मां लक्ष्मी उनके पास तनिक देर भी नहीं ठहरती हैं.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: सुबह-सुबह किए गए ये 5 काम लाते हैं जीवन में शुभता, तन-मन में आती है पॉजिटिव एनर्जी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.