Garuda Purana Lord Vishnu Niti In Hindi: गरुड़ पुराण को हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक माना गया है. साथ ही यह वैष्णव संप्रदाय से संबंधित महत्वपूर्ण ग्रंथ है, जिसमें पाप-पुण्य, कर्म, नरक, स्वर्ग, पुनर्जन्म और मृत्यु के बाद की स्थिति के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है.
इसके साथ ही गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु अपने प्रिय वाहक पक्षीराज गरुड़ को जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण नीतियों के बारे में भी बताते हैं, जिसका उल्लेख गरुड़ पुराण में किया गया है. इसमें सफलतापूर्वक जीवन जीने के कई नियमों के बारे में बताया है, जिसका पालन हर किसी को जरूर करना चाहिए.
हर व्यक्ति यह चाहता है कि, उसके जीवन में धन की कमी न रहे और वह आर्थिक रूप से संपन्न जीवन व्यतीत करे. लेकिन कई बार मेहनत करने के बावजूद भी तंगहाली बनी रहती है. अगर आप गरुड़ पुराण में बताए इन नीति-नियमों का पालन करेंगे तो धन से जुड़ी समस्या जरूर दूर होगी और धन में वृद्धि होगी. आइये जानते हैं इन नीतियों के बारे में.
इन कार्यों से होती है धन में वृद्धि
- दान-पुण्य: व्यक्ति को समय-समय पर अपने सामर्थ्नुसार दान करते रहना चाहिए. गरुड़ पुराण में ऐसा कहा गया है कि, व्यक्ति को अपनी कमाई का एक हिस्सा जरूर दान करना चाहिए. ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है. वहीं अगर कोई दान नहीं करता तो उसे धन हानि का सामना करना पड़ता है और ऐसे लोगों के पास खूब कमाने के बावजूद भी हमेशा पैसों की कमी बनी रहती है.
- खर्च करना भी है जरूरी: गरुड़ पुराण के अनुसार, धन को संचय करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है धन खर्च करना भी. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, व्यक्ति को अनावश्यक रूप से धन जमा करके नहीं रखना चाहिए. अपने और अपने परिवार की जरूरतों व सुख-सुविधाओं के लिए धन खर्च जरूर करें. जीवन में प्रगति के लिए यह जरूरी है कि अपने कमाए हुए धन को अपने और अपने परिवार के लिए खर्च करें.
- धोखा देने से बचें: गरुड़ पुराण में वर्णित है कि, धन के लिए लालच करने, धोखा देने या चोरी करने वालों के पास मां लक्ष्मी कभी ठहरती हैं. अगर आप चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे तो इसके लिए इस बात का सख्ती से पालन करें.
- धन का घमंड न करें: गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, व्यक्ति को कभी भी धन-संपत्ति का घमंड नहीं करना चाहिए. अगर आपके पास धन है तो आप जरूरमंदों की मदद करें. धन का घमंड करने वालों से भी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
- तुलसी पूजा: व्यक्ति को नियमित रूप से तुलसी पूजन करना चाहिए. जिस घर पर प्रतिदिन तुलसी पूजन किया जाता है. वहां सदैव मां लक्ष्मी का वास होता है और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही ऐसे घर पर धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है.
ये भी पढ़ें: Sanatan Dharma: क्या सनातन की उपज है ‘भारत’, जानें भारत शब्द को लेकर प्राचीन ग्रंथ और वेद-पुराण में क्या है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.