Garuda Purana, Lord Vishnu Niti in Hindi: हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक गरुड़ पुराण में जन्म-मृत्यु के साथ ही नीति-धर्म से जुड़ी भी कई बातें बताई गई हैं. इसमें भगवान विष्णु द्वारा ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जिससे आप सुखी जीवन जी सकते हैं.


गरुड़ पुराण में भगवान श्रीहरि विष्णु ऐसे कामों के बारे में बताते हैं, जिन्हें खासकर स्त्रियों को करने से बचना चाहिए. अगर कोई स्त्री इन कामों को करती है तो इससे उसका सुखी जीवन बर्बाद होते देर नहीं लगेगा. इसलिए महिलाओं को भूलकर भी इन कामों को करने से बचना चाहिए.



इन 4 कामों को करने से बचें महिला



  • पति से न रहें दूर: अगर आप विवाहित हैं तो पति से लंबे समय तक दूर न रहें. गरुड़ पुराण में ऐसा कहा गया है कि, विवाहित महिला को अधिक दिनों तक अपने पति से दूर नहीं रहना चाहिए. अगर आप ऐसा करती हैं तो यह आपके रिश्ते में परेशानियों का कारण बन सकता है.

  • पराए घर में न रुके: विवाहित स्त्री को विवाह के बाद अधिक दिनों तक किसी पराए घर पर नहीं ठहरना चाहिए. माना जाता है कि, दूसरों के घर पर अधिक दिनों तक रुकने से मान-सम्मान में कमी आती है और पारिवारिक तनाव भी बढ़ता है. इसलिए विवाह के बाद अपने पति के साथ ससुराल में ही रहें और सुखी जीवन व्यतीत करें.

  • अतिथि का अपमान न करें: गरुड़ पुराण के अनुसार, स्त्रियों को घर आए अतिथियों का आदर-सत्कार करना चाहिए और किसी से भी कटु वचन नहीं बोलना चाहिए फिर चाहे कोई आपसे बड़ा हो या छोटा. साथ ही बात करते हुए गलत शब्दों का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से न सिर्फ आपका बल्कि आपके पूरे परिवार की बदमानी होती है.

  • सुनसान जगह न जाएं: महिला को किसी अनजान या सुनसान जगह जाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपको किसी तरह का नुकसान पहुंच सकता है. खासकर किसी पुरुष साथी के साथ सुनसान जगह बिल्कुल भी न जाएं.


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: स्त्री या पुरुष, जो भी करते हैं ये काम उनसे रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी










Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.