Garuda Purana, Lord Vishnu Niti: हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक गरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति को सफल और सुखी जीवन जीने के लिए किन कार्यों को करना चाहिए और किन कामों से दूरी बना लेनी चाहिए. गरुड़ पुराण ग्रंथ में भगवान विष्णु ने स्वर्ग, नरक, मृत्यु, परलोक, यमलोक और पुनर्जन्म के साथ ही ज्ञान,नीति-नियम, धर्म और सुख-समृद्धि की बातों का भी वर्णन किया है.


हर व्यक्ति के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं. जीवन के एक क्षण में परेशानी है तो दूसरे क्षण में उसका समाधान भी है. लेकिन परेशानी तब बड़ी बन जाती है जब आपसे जाने-अनजाने में कोई भूल हो जाए, कभी-कभी तो छोटी सी भूल से संपूर्ण जीवन बर्बाद हो जाता है. इसलिए गरुड़ पुराण की बातों का हमेशा स्मरण करें. गरुड़ पुराण में परेशानियों को दूर कर सफलता पाने के उपायों के बारे में बताया गया है.



बात करें वैवाहिक जीवन की तो, पति-पत्नी के रिश्ते में छोटी-मोटी तकरार होना आम बात है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बात विवाद में न तब्दील हो जाए. इसलिए जो स्त्री अपने पति से प्रेम करती हैं, उन्हें भी कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए. वरना इन गलतियों से आपका वैवाहिक जीवन भी बर्बाद हो सकता है.


शादीशुदा महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान



  • पति से न रहें दूर: गरुड़ पुराण में बताया गया है कि शादीशुदा महिला को अपने पति से अधिक दिनों तक दूर नहीं रहना चाहिए. अधिक दिनों तक पति से दूर रहने का प्रभाव महिला की मानसिक स्थिति पर भी पड़ सकता है और मानसिक स्थिति कमजोर हो सकती है.

  • इन लोगों से रहें दूर: शादीशुदा महिला को बुरे चरित्र वालों से दूर रहना चाहिए. इसलिए ऐसे लोगों के संपर्क में आने से बचें. बुरे स्वभाव वाले आपके रिश्तेदार या दोस्त ही क्यों न हों, इनसे उचित दूरी बनाकर रखें.

  • पति की निंदा करने वालों से: ऐसे लोग जो आपके पति की निंदा या बुराई करते हों. उनसे भी आपको कोई संबंध नहीं रखना चाहिए. ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखने पर ही आपकी भलाई है. इससे आपके शादीशुदा जीवन में सदैव खुशहाली रहेगी और पति का प्रेम भी मिलता रहेगा.

  • पराए घर पर न रुके: किसी भी शादीशुदा महिला को अपने पति के बगैर पराए घर में अधिक दिनों तक नहीं रुकना चाहिए. गरुड़ पुराण के अनुसार पराए घर पर अधिक दिनों तक रुकने से सम्मान में कमी आती है.


ये भी पढ़ें: Summer Season 2023: कब होगी ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत, जानें समय, तिथि,महत्व और पूर्वानुमान




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.