Garuda Purana Lord Vishnu Niti in Hindi: हिंदू धर्म में लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है. मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में धन की कमी नहीं होती है और घर सुख-समृद्धि व संपत्ति से भर जाता है. इसलिए हर कोई मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है.


लेकिन आपके द्वारा किए जाने-अनजाने में कुछ कामों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और आपका घर भी त्याग देती हैं. गरुड़ पुराण के एक श्लोक में ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जिसे हर व्यक्ति को फिर चाहे वह स्त्री हो या पुरुष किसी को भी नहीं करने चाहिए. जानते हैं इस कामों के बारे में.



कुचैलिनं दन्तमलोपधारिणं ब्रह्वाशिनं निष्ठुरवाक्यभाषिणम्।
सूर्योदये ह्यस्तमयेपि शायिनं विमुञ्चति श्रीरपि चक्रपाणिम्।।


इस श्लोक का अर्थ है कि, मैले वस्त्र पहनने, दांतों को गंदा रखने वाले, अधिक भोजन करने वाले, कठोर बोलने वाले और सूर्यास्त के समय सोने वाले अगर स्वयं भगवान विष्णु भी हों तो मां लक्ष्मी उन्हें त्याग देती है. अगर आप चाहते हैं कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे तो इन पांच कामों को बिल्कुल न करें. जानते हैं इन कामों के बारे में विस्तार से..



  • मैले वस्त्र पहनना: गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग गंदे या मैले वस्त्र पहनते हैं मां लक्ष्मी उनपर कभी अपनी कृपा नहीं बरसाती. व्यक्ति को साफ-सुथरे कपड़े पहनना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि साफ-सुथरे कपड़े पहनने से लोग आपसे मिलना-जुलना पसंद करेंगे और समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, जिससे आपकी तरक्की होगी. वहीं गंदे व मैले कपड़े पहनने वालों से लोग दूरी बना लेते हैं. लोग आपसे मिलना-जुलना या आपसे किसी तरह का संबंध रखना भी पसंद नहीं करते हैं. इसलिए प्रतिदिन स्नान करें और साफ व सुगंधित कपड़े ही पहनें.

  • दांत गंदे रखना: जिनके दांत गंदे होते हैं, मां लक्ष्मी उनका भी त्याग कर देती है. इतना ही नहीं गंदे दांत का सीधा अर्थ आपके खराब स्वास्थ्य से भी जुड़ा होता है. गंदे दांत को लेकर ऐसा कहा जाता है कि, जो लोग अपने दांतों की सफाई अच्छे से नहीं करते वो किसी भी काम को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से नहीं करते. साथ ही ऐसे लोग आलसी स्वभाव के होते हैं.

  • कठोर बोलने वाले: निष्ठुर या कठोर बोलेन वाले, किसी भी बात पर चीखने-चिल्लाने वाले, अपने से कमजोर के साथ क्रूरता दिखाने वाले और दया भाव न रखने वालों से भी मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. अगर आप मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो वाणी में मधुरता और स्वभाव में दयाभाव रखें.

  • अधिक भोजन करना: भूख से अधिक भोजन करने वालों से भी मां लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं रहती हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से भी इसे ठीक नहीं माना जाता है. साथ ही ऐसे लोग तरक्की भी नहीं कर पाते हैं. क्योंकि मोटा शरीर परिश्रम करने से रोकता है और ऐसे शरीर को कई तरह की बीमारियां जकड़ लेती है. देवी लक्ष्मी ऐसे लोगों पर अपनी कृपा बरसाती है, जो मेहनती व परिश्रमी होते हैं. इसलिए भोजन उतना ही करें, जितनी भूख हो.

  • सूर्यास्त के समय सोने वाले: जिस तरह सुबह सूर्यास्त के बाद देर तक नहीं सोना चाहिए और इस समय योग-ध्यान व पूजा-पाठ करना चाहिए. ठीक इसी तरह से सूर्यास्त के समय भी सोना वर्जित माना गया है. सूर्यास्त के समय भी हल्का व्यायाम या टहलना चाहिए, पूजा-पाठ करना चाहिए. इसलिए सूर्यास्त के समय न सोएं. सूर्यास्त के समय सोने वालों के घर मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं.


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: मृतक के अगले जन्म के लिए जरूरी है पिंडदान, गरुड़ पुराण में बताया गया है महत्व









Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.