Geeta Ka Gyan: श्रीमद्भागवत गीता में भगवान कृष्ण के उपदेशों का वर्णन है. गीता के ये उपदेश श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन को दिए थे. गीता में दिए उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और मनुष्य को  जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं. गीता की बातों को जीवन में अपनाने से व्यक्ति को खूब तरक्की मिलती है. 


श्रीमद्भागवत गीता की बातों को अपनाने से जीवन संवर जाता है. इन बातों का अनुसरण करने से व्यक्ति के अंदर से क्रोध और ईर्ष्या की भावना खत्म होती है. आइए जानते हैं क्या वो चीजें जिसके बारे में श्रीकृष्ण ने बताया है.


श्रीकृष्ण के उपदेश




  • श्रीमद्भागवत गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं कि खुद में थोड़ा स्वाभिमान होना जरूरी है वरना लोग तुम्हें वहां भी दबाने की कोशिश करेंगे, जहां तुम्हारा अधिकार है.

  • गीता में लिखा है कि आपके साथ छल कितना ही क्यों ना हुआ हो परंतु परमात्मा का आशीर्वाद आपसे कोई नहीं छीन सकता है. 

  • गीता के अनुसार अगर कोई किसी सरल व्यक्ति के साथ छल करता है तो उसके बर्बादी के सारे द्वार स्वंय खुल जाते हैं चाहे वह कितने भी बड़े शतरंज का खिलाड़ी क्यों ना हो.

  • गीता में लिखा है, सौ काम छोड़कर भोजन करना चाहिये, हजार काम छोड़कर स्रान करना चाहिये, लाख काम छोड़कर दान करना चाहिये और करोड़ काम छोड़कर भगवान् का स्मरण करना चाहिये.

  • श्रीकृष्ण कहते हैं कि समझदार व्यक्ति जब संबंध निभाना बंद कर दे, तो समझ लेना चाहिए उसके आत्मसम्मान को कहीं ना कहीं गहरी ठेस पहुंची है.

  • गीता के अनुसार, परेशानी आने से मनुष्य अकेला तो हो जाता है, पर उस समय ही उसे पता चल जाता है कि कौन उसके साथ है और कौन नहीं.


ये भी पढ़ें


सूर्य-शनि के आमने-सामने आने से बना खरतनाक योग, इन लोगों को रहना होगा सावधान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.