Geeta Gyan: जीवन की समस्याएं देती हैं बदलाव का संकेत, जानें गीता के प्रेरक विचार
Geeta Gyan Today: गीता संपूर्ण जीवन दर्शन है और इसका अनुसरण करने वाला व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ होता है. गीता में बताया गया है कि आखिर हमारे जीवन में समस्याएं क्यों आती हैं.
![Geeta Gyan: जीवन की समस्याएं देती हैं बदलाव का संकेत, जानें गीता के प्रेरक विचार Geeta Gyan motivational quotes know why problems come in our life inspirational thoughts of gita Geeta Gyan: जीवन की समस्याएं देती हैं बदलाव का संकेत, जानें गीता के प्रेरक विचार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/12cd6f8a8432ceca7e9b9a3c2e89922d1677138190188343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Geeta Quotes: श्रीमद्भागवत गीता में भगवान कृष्ण के उपदेशों का वर्णन है. गीता के ये उपदेश श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन को दिए थे. गीता में दिए उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और मनुष्य को जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं. गीता की बातों को जीवन में अपनाने से व्यक्ति को खूब तरक्की मिलती है. गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जो मानव को जीने का ढंग सिखाता है. गीता जीवन में धर्म, कर्म और प्रेम का पाठ पढ़ाती है.
श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान मानव जीवन के लिए उपयोगी माना गया है. गीता संपूर्ण जीवन दर्शन है और इसका अनुसरण करने वाला व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ होता है. गीता में बताया गया है कि आखिर हमारे जीवन में समस्याएं क्यों आती हैं.
गीता के प्रेरक विचार
- गीता में लिखा है कि, हमारे जीवन में समस्याएं बिना किसी कारण नहीं आती, उनका आना एक इशारा है कि हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है.
- श्री कृष्ण के अनुसार, कोई मौका दे तो उसे धोखा मत देना. कोई धोखा दे तो उसे दोबारा मौका मत देना.
- गीता में लिखा है, दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है, होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है.
- गीता में श्री कृष्ण कहते हैं कि ज्यादा खुश होने और ज्यादा दुखी होने पर निर्णय नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह दोनों परिस्थितियां आपको सही निर्णय नहीं लेने देती हैं.
- गीता में लिखा है, सिर्फ दिखावे के लिये अच्छा मत बनो, वो परमात्मा आपको बाहर से नहीं बल्कि भीतर से भी जनता है!
- अगर आप क्रोध के समय थोड़ा सा धैर्य रख ले तो, आप कम से कम सौ दुःख भरे दिनों से बच सकते हैं.
- गीता में श्री कृष्ण ने कहा है कि हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो जीत है.
- गीता के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को अच्छे से जाने बिना, दूसरों की बातें सुनकर उसके प्रति कोई धारणा बना लेना मूर्खता है.
ये भी पढ़ें
12 साल बाद बना नवपंचम राजयोग, इन 4 राशि वालों का चमकेगा भाग्य, होगा लाभ ही लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)