Geeta Gyan: जिंदगी में दो व्यक्ति जीवन को नई दिशा दे जाते हैं, जानें गीता के अनमोल उपदेश
Geeta Updesh: श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है. गीता मनुष्य को जीने का सही मार्ग दिखाती है. गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कि कुछ लोग जीवन को नई दिशा दे जाते हैं.
![Geeta Gyan: जिंदगी में दो व्यक्ति जीवन को नई दिशा दे जाते हैं, जानें गीता के अनमोल उपदेश Geeta Gyan Motivational Quotes Motivational Thoughts In Hindi Best Bhagavad Gita Quotes life changing lessons Geeta Gyan: जिंदगी में दो व्यक्ति जीवन को नई दिशा दे जाते हैं, जानें गीता के अनमोल उपदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/2bc673fd1b5c911c703aee5b346c787a1666078020751343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Geeta Ka Gyan: श्रीमद्भागवत गीता में भगवान कृष्ण के उपदेशों का वर्णन है. गीता के ये उपदेश श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन को दिए थे. गीता में दिए उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और मनुष्य को जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं. गीता की बातों को जीवन में अपनाने से व्यक्ति को खूब तरक्की मिलती है. गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जो मानव को जीने का ढंग सिखाता है. गीता जीवन में धर्म, कर्म और प्रेम का पाठ पढ़ाती है.श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान मानव जीवन और जीवन के बाद के जीवन दोनों के लिए उपयोगी माना गया है. गीता संपूर्ण जीवन दर्शन है और इसका अनुसरण करने वाला व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ होता है. गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कि कुछ लोग जीवन को नई दिशा दे जाते हैं.
श्रीमद्भगवद्गीता की अनमोल बातें
- गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं जिंदगी में दो व्यक्ति जीवन को नयी दिशा दे जाते हैं, एक वो जो मौका देता है और दूसरा वो जो धोखा देता है.
- गीता में श्रीकृष्ण ने कहा कि कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी खराब हों, वो हमेशा एक जैसी नहीं रहती हैं. वो बदलती जरूर हैं इसलिए मनुष्य को हिम्मत नहीं हारना चाहिए.
- श्रीकृष्ण के अनुसार, ईश्वर कभी भी किसी व्यक्ति के साथ ना इंसाफी नहीं करता, वो उसको केवल वही देता है जिसके वह लायक है.
- श्रीकृष्ण कहते हैं, अगर मेरा भक्त मौन होकर मेरे विश्वास पर सब सुन रहा है तो याद रहे उसके मौन का और उसके विश्वास का जवाब स्वयं मैं देता हूं…!!
- जब भी हिम्मत टूटे तो एक बात हमेशा याद रखना, चाहे कोई आपके साथ हो या न हो पर ईश्वर आपके साथ हैं और हमेशा रहेंगे.
- गीता के अनुसार, परमात्मा कभी किसी का भाग्य नही लिखते हैं. जीवन के हर एक कदम पर हमारी सोच, हमारा व्यहार, और हमारा कर्म ही हमारे भाग्य लिखते हैं.
ये भी पढ़ें-
धनतेरस पर करें झाड़ू के उपाय, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, होगा धन लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)