Geeta Gyan: व्यक्ति का सफल होना इस एक बात पर है निर्भर, जानें गीता के प्रेरक विचार
Geeta Gyan Today: गीता की बातों को जीवन में अपनाने से मनुष्य तरक्की की राह पर आगे बढ़ता है. गीता में श्रीकृष्ण ने बताया है कि किसी भी व्यक्ति का सफल होना किस बात पर निर्भर करता है.
![Geeta Gyan: व्यक्ति का सफल होना इस एक बात पर है निर्भर, जानें गीता के प्रेरक विचार Geeta Gyan motivational quotes on life know the valuable lessons of geeta Geeta Gyan: व्यक्ति का सफल होना इस एक बात पर है निर्भर, जानें गीता के प्रेरक विचार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/dc3b55c37f39bfa88cc40b70c05f73611674813303417343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Geeta Updesh:
श्रीमद्भागवत एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जो मनुष्य को जीने का सही ढंग बताता है. गीता जीवन में धर्म, कर्म और प्रेम का पाठ पढ़ाती है.श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान मानव जीवन और जीवन के बाद के जीवन दोनों के लिए उपयोगी माना गया है. गीता संपूर्ण जीवन दर्शन है और इसका अनुसरण करने वाला व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ होता है. श्रीमद्भागवत गीता में भगवान कृष्ण के उपदेशों का वर्णन है जो उन्होंने महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन को दिए थे. गीता की बातों को जीवन में अपनाने से मनुष्य को खूब तरक्की मिलती है. गीता में श्रीकृष्ण ने बताया है कि किसी भी व्यक्ति का सफल होना किस बात पर निर्भर करता है.
श्रीकृष्ण के अनमोल उपदेश
- गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं, हे अर्जुन! व्यक्ति जो चाहे वो बन सकता है यदि वह विश्वास के साथ अपनी इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे. व्यक्ति को स्वयं पर विश्वास होना चाहिए कि उसका प्रयास सही दिशा में है तभी उसकी सफलता निश्चित है.
- श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार जीत के लिए खुद को प्रेरित करना जरूरी है. श्री कृष्ण कहते हैं कि प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत आपके अपने विचार हैं, इसलिए बड़ा सोचें और खुद को जीतने के लिए प्रेरित करें.
- गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं, क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं तो दुनिया की सारी समस्याएं हल हो जांएगी. क्रोध और अंहकार ये दोनों चीजें मनुष्य के विनाश का कारण बनती हैं.
- गीता में कहा गया है कि, जिन्होंने आपको कष्ट दिया है, कष्ट तो उन्हें भी मिलेगा और यदि आप भाग्यशाली रहे तो ईश्वर आपको यह देखने का अवसर भी देगा. इसलिए कष्ट मिलने पर कभी भी धैर्य नहीं खोना चाहिए.
- गीता में लिखा है जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तब इंसान के बात करने का तरीका भी बदल जाता है. इसलिए ऐसे व्यक्तियों की पहचान करना बहुत जरूरी है.
- श्रीकृष्ण के अनुसार, परिवर्तन ही संसार का नियम है. जिसे तुम मृत्यु समझते हो, वही तो जीवन है. मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया मन से मिटा दो, विचार से हटा दो, फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो.
ये भी पढ़ें
मनुष्य के विनाश का कारण बनती है ये एक चीज, गीता में श्रीकृष्ण ने बताई हैं ये बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)