Geeta Ka Gyan: श्रीमद्भागवत गीता में भगवान कृष्ण के उपदेशों का वर्णन है. गीता के ये उपदेश श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन को दिए थे. गीता में दिए उपदेश बहुत प्रासंगिक हैं. यह उपदेश मनुष्य को  जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं. गीता की बातों को जीवन में अपनाने से व्यक्ति को खूब तरक्की मिलती है. 


गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जो मानव को जीने का ढंग सिखाता है. गीता जीवन में धर्म, कर्म और प्रेम का पाठ पढ़ाती है. श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान मानव जीवन के लिए उपयोगी माना गया है. गीता संपूर्ण जीवन दर्शन है और इसका अनुसरण करने वाला व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ होता है. गीता में श्रीकृष्ण ने ईमानदार व्यक्ति की विशेषताएं बताई हैं.


श्रीमद्भगवद्गीता की अनमोल बातें




  • गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं कि, कहने को तो सभी ईमानदार हैं लेकिन सच्चा ईमानदार व्यक्ति वही है जिसे बेईमानी करने का मौका मिला फिर भी उसने ईमानदारी को चुना.

  • श्रीकृष्ण कहते हैं कि, यदि आप अपना मार्ग नहीं बदलेंगे तो निश्चित ही आप वहां पहुंच जाएंगे जहां आप जा रहे हैं.

  • गीता में लिखा है कि मनुष्य को सदैव अच्छे कर्म करने के लिए खुद को प्रेरित करते रहना चाहिए. जो लोग अपने कर्मों पर अटूट विश्वास रखते हैं वो लोग अपने कर्मों पर सदा अडिग रहतें हैं और ऐसे लोग ही जीवन में सफल होते हैं. 

  • गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है कि हर व्यक्ति बिना सफलता के बारे में  सोचे सिर्फ कर्म के मार्ग पर चलते रहना चाहिए. जो मनुष्य कर्म किए बिना सिर्फ फल की चिंता करता है उसे जीवन में सिर्फ असफलता ही मिलती है.

  • श्रीकृष्ण के अनुसार, परिस्थितियां चाहे कितनी भी खराब हों, एक ना एक दिन वो बदलती जरूर हैं. हर मनुष्य को बहुत धैर्य और हिम्मत से काम लेना चाहिए. श्रीकृष्ण कहते हैं कि ईश्वर कभी भी किसी व्यक्ति के साथ गलत नहीं करता है. वो मनुष्य को केवल वही देता है जिसके वह लायक है.

  • श्रीकृष्ण कहते हैं, 'अगर तुमने कोई रिश्ता खोया है या किसी रिश्ते से निराश हो तो वह रिश्ता मुझसे बना लो. मैं कभी भी तुम्हें छोड़कर नहीं जाऊंगा.

  • श्रीमद्भगवद्गीता में लिखा है कि इस जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है इसलिए स्वयं को अधिक तनावग्रस्त नहीं करना चाहिए. जो आज है निश्चित रूप से वह कल नहीं रहेगा. जो आपका है वो कल बदल जाएगा, इसलिए किसी भी चीज के मोह में खुद को नहीं बांधना चाहिए.


ये भी पढ़ें


अगस्त में इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, करियर में आएंगी बड़ी चुनौतियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.