Geeta Gyan: सही कर्म वह नहीं जिसके परिणाम हमेशा सही हों, जानें गीता के अनमोल विचार
Krishna Updesh: गीता संपूर्ण जीवन का दर्शन है और इसका अनुसरण करने वाला व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ होता है. गीता के अनमोल उपदेश जीवन जीने का सही मार्ग दिखाते हैं.
![Geeta Gyan: सही कर्म वह नहीं जिसके परिणाम हमेशा सही हों, जानें गीता के अनमोल विचार Geeta Gyan right action is not the one whose results are always right priceless thoughts of Gita Geeta Gyan: सही कर्म वह नहीं जिसके परिणाम हमेशा सही हों, जानें गीता के अनमोल विचार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/d14a27d216105567eb4cd2503e841f061687611170175343_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Geeta Ka Gyan: श्रीमद्भागवत गीता में भगवान कृष्ण के दिए गए उपदेशों का वर्णन है. ये उपदेश श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन को दिए थे. गीता में दिए उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं. यह उपदेश मनुष्य को जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं. गीता की बातों को जीवन में अपनाने से व्यक्ति तरक्की की राह पर आगे बढ़ता है. गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जो मनुष्य को जीने का ढंग सिखाता है.
गीता जीवन में धर्म, कर्म और प्रेम का पाठ पढ़ाती है. श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी माना गया है. गीता संपूर्ण जीवन दर्शन है और इसका अनुसरण करने वाला व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ होता है. जानते हैं गीता के अनमोल उपदेश के बारे में.
गीता के उपदेश
- गीता में कहा गया है कि सही कर्म वह नहीं हैं जिसके परिणाम हमेशा सही हों, बल्कि सही कर्म वह हैं जिसका उद्देश्य कभी गलत ना हो.
- श्रीकृष्ण कहते हैं कि अगर आपकी अंतरात्मा और आपकी नियत साफ है तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कोई आपको अच्छा कहे या बुरा. आप अपनी नियत से पहचाने जाएंगे, दूसरों की सोच से नहीं.
- गीता में लिखा है कि हर व्यक्ति को अच्छे के साथ अच्छा बनना चाहिए लेकिन बुरे के साथ कभी भी बुराई से पेश नहीं आना चाहिए क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा जाता है लेकिन कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं किया जा सकता. इसलिए अपने विचारों को हमेशा अच्छा रखना चाहिए.
- गीता में श्रीकृष्ण ने हर व्यक्ति के लिए पांच गुण बताए हैं जो होने जरूरी हैं. यह हैं शांति, सौम्यता, मौन, आत्म संयम और पवित्रता. गीता के अनुसार ये पांच चीजें हर व्यक्ति के मन को अनुशासित करती हैं. जिस व्यक्ति में ये सारे गुण नहीं हैं वह कभी भी सही मार्ग पर नहीं चल सकता है.
- गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं हर व्यक्ति का भाग्य ही उसके अतीत के कर्मों का फल होता है. हम आज जो कर्म कर रहे हैं वो ही हमारे आने वाले कल को निर्धारित करेंगे. इसलिए व्यक्ति हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए.
- गीता में कहा गया है कि कोई भी किसी व्यक्ति का भाग्य नहीं बदल सकता है. हालांकि उसे अच्छी प्रेरणा देकर उसका मार्गदर्शन कर सकता है. श्रीकृष्ण के अनुसार जीवन में कभी मौका मिले तो किसी का सारथी बनना, स्वार्थी नहीं.
ये भी पढ़ें
इन मूलांक वालों के लिए शुभ आने वाला सप्ताह, हर काम में मिलेगी सफलता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)