Geeta Ka Gyan: श्रीमद्भागवत गीता में भगवान कृष्ण के उपदेशों का वर्णन है. गीता के ये उपदेश श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन को दिए थे. गीता में दिए उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और मनुष्य को जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं. गीता की बातों को जीवन में अपनाने से व्यक्ति को खूब तरक्की मिलती है. गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जो मानव को जीने का ढंग सिखाता है.
गीता जीवन में धर्म, कर्म और प्रेम का पाठ पढ़ाती है.श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान मानव जीवन और जीवन के बाद के जीवन दोनों के लिए उपयोगी माना गया है. गीता संपूर्ण जीवन दर्शन है और इसका अनुसरण करने वाला व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ होता है. गीता के अनुसार कुछ चीजों की कीमत भविष्य में जरूर चुकानी पड़ती है.
गीता के उपदेश
- गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं कि झूठ, धोखा और बहाने आपको कुछ पल की खुशी देंगे, लेकिन इसकी कीमत आपको भविष्य में चुकानी पड़ेगी. इसलिए हर किसी को जीवन में इन तीन चीजों से बचना चाहिए.
- श्रीमद्भागवत गीता में लिखा है कि सुख के समय मनुष्य को कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए और दुख के समय कभी भी भगवान का साथ नहीं छोड़ना चाहिए.
- भक्ति और भाव में बहने वाले आंसू इस बात का प्रतीक हैं कि भगवान ने आपको छुआ है. कोई व्यक्ति कितना भी मजबूत क्यों ना हो लेकिन अंदर से वो कितना कमजोर है यह बात श्रीकृष्ण ही जानते हैं.
- ईश्वर जब किसी पर कृपा बरसाता है तो उसे मनुष्य योनि देता है. मनुष्य योनि अनमोल है क्योंकि इसी रूप में मोक्ष की प्राप्ति संभव है.
- जीवन के ये तीन मंत्र हर किसी को याद रखने चाहिए. आनंद में कभी किसी को वचन नहीं देना चाहिए, क्रोध में कभी किसी को उत्तर नहीं देना चाहिए और दुःख में कभी कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लेना चाहिए.
- गीता में लिखा है कि जीवन में कई बार हम बड़ी बड़ी परेशानियों से यूं निकल जाते हैं मानों कोई साथ दे रहा हो..इसी अदृश्य शक्ति का नाम परमात्मा है..!!
ये भी पढ़ें
सिंह में वक्री हुए शुक्र, इन राशियों को होगी हानि, प्रेम संबंधों में बढ़ेगा मनमुटाव
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.