Geeta Quotes: श्रीमद्भागवत गीता में भगवान कृष्ण के उपदेशों का वर्णन है. गीता के ये उपदेश श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन को दिए थे. गीता में दिए उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और मनुष्य को  जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं. गीता की बातों को जीवन में अपनाने से व्यक्ति को खूब तरक्की मिलती है. गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जो मानव को जीने का ढंग सिखाता है. गीता जीवन में धर्म, कर्म और प्रेम का पाठ पढ़ाती है. गीता में श्रीकृष्ण ने ऐसे व्यक्तियों की पहचान बताई है जो कभी किसी के साछ छल नहीं करते हैं.


ऐसे लोग कभी नहीं करते हैं छल 



  • गीता में श्री कृष्ण कहते हैं जो व्यक्ति स्पष्ट और सीधी बात करता है उसकी वाणी कठोर ज़रूर होती है लेकिन वह कभी किसी के साथ छल नहीं करता!

  • गीता में लिखा है सबसे समझदार और स्थिर बुद्धि वाला व्यक्ति वही है जो सफलता मिलने पर अहंकार में नहीं आता और विफलता में गम में नहीं डूब जाता.

  • गीता के अनुसरा, अपने द्वारा कहे गए शब्दों की सुंदर रखिए क्योंकि व्यक्ति चले जाते हैं परंतु उनके कहे शब्द रह जाते है.

  • नेत्र केवल हमें दृष्टि प्रदान करते है परंतु हम कब किसमें क्या देखते है ये हमारी भावनाओं पर निर्भर करता है !

  • श्री कृष्ण  ने कहा है, कमजोर तब रुकते हैं जब वे थक जाते हैं, और विजेता तब रुकते हैं जब वह जीत जाते हैं.

  • गीता में लिखा है, मौन अच्छा है परंतु अन्याय हो तब नहीं. 


ये भी पढ़ें- मनुष्य का डर उसे देता है खास संकेत, गीता में श्रीकृष्ण ने दिए हैं ये उपदेश


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.