Gemini Compatibility: मिथुन राशि का स्थान ज्योतिष ग्रंथों में तीसरे नंबर पर आता है. मिथुन राशि बुध ग्रह को संबोधित करती है, यानि इस राशि के स्वामी बुध हैं. इस राशि के लोग कैसे होते हैं और इनकी दूसरी राशि के जातकों के साथ कैसा रिलेशन रहता है? यहां जानते हैं.
मिथुन राशि- स्वभाव
मिथुन राशि वाले लोग बहुत बातुनी और शौकीन मिजाज के होते हैं. इन लोगों को बातें करना बहुत अच्छा लगता है. ये लोग जो भी बात करते हैं बहुत तर्क वाली करते हैं. इन लोगों का स्वभाव शानदार होता है. इस राशि के लोग बहुत ही मिलनसार होते हैं.
मिथुन राशि की मेष राशि से अनुकूलता (Gemini & Aries Compatibility)
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह (Mercury) हैं. वहीं मिथुन राशि वाले वायु (Air) को संबोधित करते हैं तो मेष राशि वाले अग्नि (Fire) को, वायु (Air) अग्नि (Fire) को बढ़ाती है. साथ ही मिथुन राशि के लोग लुभावने, आकर्षक होते हैं. शारीरिक और मानसिक तौर पर ये लोग काफी मजबूत होते हैं. इनमें हमेशा कुछ नया करने की ललक होती है और यह लोग किसी एक जगह स्थिर नहीं रह पाते है. यह बहुत जल्दी ही अपने कामों से ऊब जाते हैं. मेष की ऊर्जा का स्तर बहुत ज्यादा होता है. मिथुन को हमेशा यह बात आकर्षित करती है.
आत्मविश्वासी मेष और बुद्धिमान मिथुन का मिलन बेहद आकर्षक होता है. दोनों हमेशा किसी नए रोमांच की तलाश में रहते हैं, इससे रिश्ता लंबे समय तक चलता है.
मिथुन और मेष की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इन दोनों का साथ तभी अच्छा चलेगा जब ये एक दूसरे के विचारों का सम्मान करें. एक दूसरे पर हावी होकर किसी काम को ना करें, इससे बात बिगड़ने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं.मिथुन राशि वालों का अगर मेष राशि वालों से विवाह हो तो यह एक अच्छी जोड़ी साबित हो सकती है.
मिथुन राशि की वृषभ राशि से अनुकूलता (Gemini & Taurus Compatibility)
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. वहीं मिथुन राशि वाले वायु (Air) को संबोधित करते हैं .वृषभ राशि के लोग बहुत ही शांत स्वभाव के होते हैं. वृषभ राशि धरती (Earth) को संबोधित करता है. वहीं मिथुन राशि वायु (Air) को संबोधित करता है. वृषभ राशि के लोग सीरीयस (Serious) और स्टेबल (Stable) होते हैं जबकि मिथुन राशि वाले फनी और डायनेमिक (Funny & Dynamic) होते हैं. लेकिन फिर भी मिथुन राशि वाले वृषभ राशि के लिए हमेशा ही एक अच्छे साथी साबित होते हैं.
मिथुन- वृषभ की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो मिथुन और वृषभ की मैरिड लाइफ तभी सक्सेस हो सकती है, जब वे एक साथ रहने के लिए मेहनत करते हैं. मिथुन और वृषभ को सक्सेस तभी मिल सकती है, जब वे अपने रिश्ते को बैलेंस करें, नहीं तो उन्हें कई तरह के टेंशन और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.इन्हें अपनी मैरिड लाइफ (Married Life) को बढ़िया बनाने के लिए कई तरह के सेक्रेफाइस (Sacrifice) करने पड़ सकते हैं.
मिथुन राशि की मिथुन राशि से अनुकूलता (Taurus & Gemini Compatibility)
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं वहीं मिथुन राशि वायु (Air) को संबोधित करते हैं. मिथुन को मिथुन का साथ अविश्वसनीय बन सकता है. इस जोड़ी का लाभ यह है कि वे अपनी चुनौतियों को पहचान सकते हैं और उन पर काबू पाने की दिशा में काम कर सकते हैं. इन राशि के लोगों को एक- दूसरे के साथ समय बिताना और मस्ती करना उन्हें पसंद आता है.मिथुन राशि के शौक अलग है उनके शौक को केवल मिथुन राशि जातक के सिवा कोई नहीं समझ सकता.
मिथुन- मिथुन की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इन दोनों का साथ असामान्य है. ये एक दूसरे के साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलते हैं और शादी को बेहतर तरीके से समझते हैं. इस राशि के लोग अच्छी शादीशुदा जिंदगी गुजारते हैं और एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं.
मिथुन राशि की कर्क राशि से अनुकूलता (Gemini & Cancer Compatibility)
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं वहीं मिथुन राशि वायु (Air) को संबोधित करते हैं. वहीं कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि चौथी राशि है, इस राशि के लोग कल्पनाशील होता है.साथ ही कर्क राशि के लोग बहुत भावुक होते हैं. चंद्रमा का प्रभाव होने से इनके विचारों में चंचलता पाई जाती है. वहीं मिथुन राशि के लोग लुभावने, आकर्षक होते हैं. शारीरिक और मानसिक तौर पर ये लोग काफी मजबूत होते हैं. इनमें हमेशा कुछ नया करने की ललक होती है. मिथुन और कर्क राशियों के बीच रिलेशंस (Relations) काफी आकर्षक और दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि वे एक-दूसरे को अलग-अलग तरह के संसार से रूबरू करा सकते हैं.
मिथुन- कर्क की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो मिथुन और कर्क का मिलन एक विचित्र जोड़ी का निर्माण करता है, जो अक्सर विवाह बंधन में बंधने के बाद समाप्त होता है. मैरिज कंपेटेबिलिटी (Marriage Compatibility) का सबसे अच्छा पहलू यह है कि जब उन्हें पता चलता है वे साथ रहेंगे, तो लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयास करते हैं. दोनों एक-दूसरे की कमजोरियों को जानते हैं और इसलिए बहस की संभावना कम होती है.
मिथुन राशि की सिंह राशि से अनुकूलता (Gemini & Leo Compatibility)
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं वहीं मिथुन राशि वायु (Air) को संबोधित करते हैं. सिंह राशि का स्वामी सूर्य देव है. सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. सिंह राशि अग्नि (Fire) को संबोधित करती है, वायु (Air) अग्नि (Fire) को बढ़ाती है. इस राशि के जातक के अंदर दृढ़ निश्चय, उत्साह और तेज होता है.
मिथुन और सिंह दोनों ही राशियों के लोग साथ में मिलकर दोस्ती और लगाव का एक मजबूत बंधन बनाते हैं. वे दोनों चंचल प्रेमी होते हैं और मौज-मस्ती की एक सामान्य भावना साझा करते हैं.
मिथुन- सिंह राशि की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो ,उनका रिश्ता बिना किसी बड़ी परेशानी और वाद-विवाद के अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है.मिथुन और सिंह की जोड़ी एक बेहतरीन मेल हो सकता है. मिथुन के बातचीत करने का अंदाज सिंह को पसंद आता है. अगर इनके बीच कोई विवाद होता है तो ये मिलकर अपने विवाद को निपटा लेते है.
मिथुन राशि की कन्या राशि से अनुकूलता (Gemini & Virgo Compatibility)
मिथुन राशि और कन्या राशि दोनों के ही स्वामी बुध ग्रह है. वहीं मिथुन राशि वाले वायु (Air) को संबोधित करते हैं, वहीं कन्या राशि वाले धरती (Earth) को संबोधित करते हैं. इन दोनों ही राशियों का ज्ञान का स्तार समान है. दोनों के स्वामी एक होने की वजह से कई समानता है.
मिथुन- कन्या की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो ये दोनों हमेशा नए और दिलचस्प विचारों के साथ काम करते हैं और कन्या का अपना ही नजरिया होता है. मिथुन और कन्या अपनी-अलग विशेषताओं के कारण कुछ चुनौतियों का सामना मिलकर कर सकते हैं. मिथुन अपने रिश्ते में वफादार और ईमानदार होते हैं और कभी भी कन्या के साथ विश्वासघात नहीं करेंगे. इन दोनों ही राशि के लोगों की अगर शादी हो तो अच्छी चलती है.
मिथुन राशि की तुला राशि से अनुकूलता (Gemini & Libra Compatibility)
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं वहीं मिथुन राशि वायु (Air) को संबोधित करते हैं. वहीं तुला राशि का स्वमी शुक्र ग्रह है. तुला राशि वाले भी वायु (Air) को संबोधित करते हैं. मिथुन राशि के लोग ज्ञानी, जागरुक होते हैं. ऐसे लोगों हर किसी सी जुड़े रहते हैं अपने काम, अपनी बातें और एपनी लेखन के द्वारा. मिथुन राशि और तुला राशि वाले एक दूसरे को बेहद अच्छी तरह से समझते हैं और एक दूसरे का मान करते हैं.
मिथुन- तुला राशि वालों की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो मिथुन और तुला दोनों ही मिलनसार होते हैं. तुला अपने चाहने वालों की ओर अत्यधिक ध्यान देते हैं. यह जोड़ी विवाह के लिए अनुकूल आदर्श जोड़ियों में से एक हो सकती है. दोनों मैरिड लाइफ (Married Life) में एक-दूसरे पर पूरा विश्वास करते हैं और जीवन को नई-नई खुशियों से भरने का प्रयास करते हैं.
लाइफ को राजशाही तरीके से जीना पसंद करते हैं.
मिथुन राशि की वृश्चिक राशि से अनुकूलता (Gemini & Scorpio Compatibility)
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं वहीं मिथुन राशि वायु (Air) को संबोधित करते हैं. वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. वृश्चिक राशि वाले जल (Water) को संबोधित करते हैं. मिथुन राशि वाले उत्साही होते हैं, लेकिन ईर्ष्या और बदला लेने कि आदात को बर्दाश्त नहीं कर सकते. वृश्चिक राशि वाले ईर्ष्यालु, अधिकार जताने वाले होते है.
मिथुन- वृश्चिक की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो मिथुन और वृश्चिक की जोड़ी के लिए संबंध बनाए रखना बहुत मुश्किल है, लेकिन उनके बीच कुछ मुद्दों को लेकर सहमतियां और तालमेल भी देखने को मिलता है.दोनों को रिश्ता आगे बढ़ाने के लिए कई बार एक समझौते की आवश्यकता होती है, इनका रिश्ता एक बलिदान मांगता है.
मिथुन और वृश्चिक की जोड़ी में दोनों लग्जुरियरस लाइफ स्टाइल पसंद करते हैं.
मिथुन राशि की वृश्चिक राशि से अनुकूलता (Gemini & Scorpio Compatibility)
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं वहीं मिथुन राशि वायु (Air) को संबोधित करते हैं. धनु राशि के स्वामी बृहस्पति है. धनु राशि वाले अग्नि (Fire) को संबोधित करते हैं. वायु (Air) अग्नि (Fire) को बढ़ाती है.दोनों ही राशियों के लोग साथ में मिलकर दोस्ती और लगाव का एक मजबूत बंधन बनाते हैं. इनके प्रेम संबंधों को गलतफहमी और असंतुलन भी हो सकता है.मिथुन और धनु की जोड़ी एक आग का हवा के साथ मेल है. धनु को मिथुन की इंटेलीजेंस बहुत पसंद है.
मिथुन - धनु की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इनकी जोड़ी रोमांचक हो सकती है. इनको घूमना, फिरना मस्ती करना बेहद पसंद होता है. इन दोनों का तालमेल अच्छा है, साथ मिलकर ये दोनों कई परेशानियों का हल निकाल लेते हैं.
मिथुन राशि की मकर राशि से अनुकूलता (Gemini & Capricorn Compatibility)
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं वहीं मिथुन राशि वायु (Air) को संबोधित करते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव है. मकर राशि धरती (Earth) को संबोधित करती है. आकर्षक व्यक्तित्व के साथ मिथुन जातक मकर पर अपना जादू चलाने में कामयाब होते हैं. मिथुन जातक मकर के लिए थोड़ा त्याग करते हैं तो वे अच्छे पार्टनर बन सकते हैं.
मिथुन मकर की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इन राशियों का वैवाहिक जीवन उत्तम रहता है, ये दोनों लोग साथ में क्वालिटी टाइम बिताने में विश्वास रखते हैं. मिथुन और मकर की जोड़ी में दोनों में दयालुता और ईमानदारी जैसे गुण एक समान होते हैं. मिथुन विवाह के कुछ सालों बाद भी बदलते नहीं है। मकर इस बात के लिए हमेशा उनकी प्रशंसा करते हैं. मिथुन और मकर की जोड़ी में दोनों के बीच गजब का तालमेल देखने को मिलता है.
मिथुन राशि की कुंभ राशि से अनुकूलता (Gemini & Aquarius Compatibility)
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं वहीं मिथुन राशि वायु (Air) को संबोधित करते हैं. कुंभ राशि के स्वामी शनि देव है. कुंभ राशि पानी को संबोधित करती है. कुंभ राशि का मिथुन राशिके साथ बहुत बढ़िया रहता है. ये दोनों ही राशि के लोग हंसी मजाक वाले होते हैं और नए विचार इनके जीवन में नई एनर्जी लाते हैं.ये दोनों एक टीम की तरह काम करते हैं.
मिथुन- कुंभ की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो दोनों अपने रिश्ते का बेहद सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के विकास में योगदान निभाते हैं.
कुंभ के लॉर्ड शनि हैं और मिथुन के लॉर्ड बुध हैं,आपस में दोनों के विचार में मिलते हैं दोनों बातूनी है और अपने बातों में हमेशा बहते रहना चाहते हैं. मिथुन और कुंभ के बीच वैवाहिक अनुकूलता बहुत रोमांटिक और दिलचस्प हो सकती है. कुलमिलाकर बात करें तो इनकी शादी अच्छी चलती है.
मिथुन राशि की मीन राशि से अनुकूलता (Gemini & Pisces Compatibility)
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं वहीं मिथुन राशि वायु (Air) को संबोधित करते हैं. मीन राशि के स्वामी बृहस्पति है. मीन राशि वाले जल (Water) को संबोधित करते हैं. इन दोनों राशियों की जोड़ी एक अच्छी जोड़ी बन सकती है लेकिन उसके लिए दोनों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
मिथुन- मीन राशि की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो दोनों की शादी की सफलता इस बात पर निर्भर करती हैं कि वे एक-दूसरे पर कितना भरोसा करते हैं. मिथुन उतने भावुक नहीं होते हैं, जितना की मीन. कुल मिलकार इन दोनों राशियों की शादी काफी अच्छी चलेगी.
यह भी पढ़ें