Sun Transit 2021: मिथुन राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य का यह राशि परिवर्तन मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगा. लेकिन सबसे अधिक प्रभाव मिथुन राशि पर देखने को मिलेगा. क्योंकि सूर्य का यह राशि परिवर्तन मिथुन राशि में हो रहा है.
सूर्य ग्रहण के बाद सूर्य का राशि परिवर्तन
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है. सौरमंडल के सभी ग्रह सूर्य के चक्कर लगाते हैं. सूर्य आत्म के कारक हैं. सूर्य जब जन्म कुंडली में शुभ अवस्था में होते हैं तो व्यक्ति को मान सम्मान, उच्च पद प्राप्त होता है. सूर्य शुभ होने की स्थिति में व्यक्ति के आत्मविश्वास में भी वृद्धि करते हैं. ऐसे लोगों की जीवनशैली राजाओं की तरह होती है. सूर्य ग्रहण के बाद सूर्य का राशि परिवर्तन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूर्य ग्र्रहण के 5 दिन बाद ही सूर्य का राशि परिवर्तन हो रहा है.
मिथुन संक्रांति 2021
सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो इस राशि परितर्वन को संक्रांति कहा जाता है. ज्येष्ठ मास में सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए इसे मिथुन संक्रांति कहा जाता है.
सूर्य कब मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे?
पंचांग के अनुसार सूर्य का मिथुन राशि में प्रवेश 15 जून, मंगलवार को प्रात: 5 बजकर 49 मिनट पर होगा. मिथुन राशि में सूर्य देव 16 जुलाई 2021 शाम 4 बजकर 41 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.
मिथुन राशिफल
सूर्य का राशि परिवर्तन आपकी राशि में हो रहा है. इसलिए इसका सबसे अधिक प्रभाव आपकी ही राशि पर देखने को मिलेगा. इस दौरान कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. ये गोचर आपके लिए कैसा रहेगा आइए जानते हैं-
- धन- धन के मामले में आपको सतर्क रहना होगा. अनावश्यक चीजों पर खर्चा हो सकता है. इसे रोकना होगा नहीं तो ये आपकी परेशानी का कारण भी बन सकता है.
- सेहत- सूर्य के गोचर के दौरान सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. संक्रमण की स्थिति से बचें. स्वच्छता के नियमों का पालन करें. अनुशासित जीवन शैली अपनाएं.
- जॉब- मिथुन राशि में सूर्य का गोचर जॉब में अच्छा लाभ दे सकता है. इस दौरान जिम्मेदारियां बढ़ सकती है. बॉस का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा.