Gemini Monthly Horoscope: मिथुन राशि वालों के रिश्ते में अच्छी मजबूती आएगी, जानें मासिक राशिफल
Gemini February 2024 Horoscope: फरवरी का महीना शुरु होने वाला है, आइए जानते है करियर, बिजनेस, हेल्थ, शिक्षा के मुताबिक मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा फरवरी का महीना.
![Gemini Monthly Horoscope: मिथुन राशि वालों के रिश्ते में अच्छी मजबूती आएगी, जानें मासिक राशिफल Gemini Horoscope February 2024 mithun masik Rashifal Gemini Monthly Horoscope: मिथुन राशि वालों के रिश्ते में अच्छी मजबूती आएगी, जानें मासिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/b7930d2502340c5ba3ee3ebccccee8d01707838527638842_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gemini Monthly Horoscope: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, साल का दूसरा महीना फरवरी है. जनवरी का महीना खत्म होने वाला है. ऐसे में सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आने वाला महीना उनके लिए क्या खास लेकर आया है. आइए जानते है मिथुन राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा.
बिजनेस एंड वेल्थ
- गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनस डील्स में आप प्रॉफेशनलिज्म को शानदार बनाए रख सकेंगे.
- शनि का द्वितीय भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे इस महीने में इन्वेस्टमेंट करना आपके फ्यूचर में फ्रूटफुल रहेगा, इसमें कुछ संशय है, ध्यान से निर्णय लें.
- 20 फरवरी से बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे इस महीने आपके द्वारा अपनाए गए कुछ नए तरीके आपके बिजनस को मार्केट में चमका सकते हैं.
- 05 फरवरी से मंगल की चौथी दृष्टि गुरू पर होने से अपनी परफेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स के जरिए अपने सबॉर्डिनेट्स के हरेक अच्छे काम की तारीफ करेंगे, तो रिजल्ट और भी बढ़िया मिलेंगे.
जॉब एंड प्रॉफेशन
-
05 फरवरी से मंगल का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे अनएम्प्लॉइड लोगों को अपनी वर्किंग स्टाइल्स और मेथड को डेवलप और डिफरेंट बनाने की जरूरत महसूस होगी.
-
05 फरवरी से मंगल की चौथी व सातवीं दृष्टि एकादश भाव व द्वितीय भाव पर होने से प्रॉफेशनल लाइफ में इस महीने प्रॉफिट होने की स्थिति बनती चली जाएगी.
-
राहु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से जॉब को छोड़ने जैसे ख्यालों को दिमाग से दूर रखेंगे तो बढ़िया रहेगा.
-
13 फरवरी से नवम भाव में सूर्य-शनि की युति से वर्कस्पेस पर स्टाफ के द्वारा वातावरण खराब करने सम्बन्धी दुष्कृत्य करने की कोशिशें की जा सकती है, सतर्कता आवश्यक रूप से बरतें.
फैमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
- 10 फरवरी तक गुरू-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने में आप भाई-बहन के रिश्ते में अच्छी मजबूती आएगी.
- गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पारिवारिक जीवन में सभी रिश्तों में ट्रांसपेरेंसी रखना आपका परम ध्येय रहेगा.
- 11 से 19 फरवरी तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र की युति लक्ष्मीनारायण योग घटित किये होने से लव बर्ड्स अपने प्यार और आपसी बॉन्डिंग को बनाए रख सकेंगे.
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
- 10 फरवरी तक शुक्र का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे करंट इवेंट्स और जनरल नॉलेज पर कॉन्सेन्ट्रेशन बनाए रखना कम्पिटिटिव कैंडीडेट्स के लिए असरदार और सफलतादायक साबित हो सकता है.
- गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स और लर्नर्स को अपने लक्ष्य को भेदने के लिए सुख सुविधा प्राप्त हो जाएगी.
- गुरू-राहु का 2-12 का सम्बध रहने से स्टूडेंट्स को अपनी स्ट्रीम में कुछ परेशानी आएगी पर पूर्व में की गई कॉन्सेप्चुअल स्टडी जीत दिलाएगी.
हेल्थ एंड ट्रेवल
- 05 फरवरी से मंगल अष्टम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे ट्रैवल के बजाय ऑनलाइन मार्केटिंग से अपनी आय और फायदा बढ़ाने का प्रयास करें, हो सकता है उसी से काम बन जाए.
- राहु की नौवीं व शनि दसवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से मेंटल स्ट्रेस को योग द्वारा आसानी से दूर किया जा सकता है..
उपाय-
09 फरवरी मौनी अमावस्या परः- नहाने के पानी में गंगाजल के साथ दो चुटकी काले तिल डालकर स्नान करें. ऐसा करने से आपको शनि दोषों से मुक्ति प्राप्त होगी और आपको शनि देव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा. 10 फरवरी गुप्त नवरात्रा परः- कालरात्रि की पूजा सर्वश्रेष्ठ मानी गई है. ऊँ ऐं हृं क्लीं चामण्डायै विच्चै का जप करें. अंधकार में भक्तों का मार्गदर्शन, शत्रु संहार और अग्निकांड आदि का शमन करती हैं. 14 फरवरी सरस्वती जंयती और बसंत पंचमी परः- सूर्योदय के पहले ब्राह्मी नामक औषधि का सेवन ऊँ ऐं सरस्वत्यै नमः से मंत्रित कर पी लें. हरे रंग की कलम गरीब बच्चों को दान करें. इससे सफलता कदम चूमेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)