मिथुन वालों का सौम्य व्यवहार और प्रतिभा करेगा लोगों को आकर्षित, जानें साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह 28 फरवरी से 6 मार्च 2022 तक कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![मिथुन वालों का सौम्य व्यवहार और प्रतिभा करेगा लोगों को आकर्षित, जानें साप्ताहिक राशिफल Gemini Horoscope gentle behavior talent of Gemini will attract people Know Weekly Horoscope मिथुन वालों का सौम्य व्यवहार और प्रतिभा करेगा लोगों को आकर्षित, जानें साप्ताहिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/925d21c33beced69f77a84076df1e0cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gemini Weekly Horoscope: इस सप्ताह आपको अपनी संगत पर विशेष ध्यान रखना होगा. हो सकता है कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात हो जो आपको गलत राह पर ले जाने की कोशिश करें क्योंकि सप्ताह में मानसिक तौर पर सतर्क और मजबूत रहने की जरूरत होगी मध्य समय निकालकर पसंदीदा कारणों को भी वरीयता दें, इससे मन प्रसन्न होगा और भविष्य के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा आवश्यक कार्यों से शहर के बाहर जाना पड़ सकता है, इस दौरान यात्रा कष्टकारी हो सकती है.वरिष्ठजनों से सकारात्मक प्रोत्साहन मिलेगा. प्रतिभा और सौम्य व्यवहार लोगों को आकर्षित करने वाली होगी. अपनों का व्यवहार भी कुछ बदलता हुआ नजर आएगा यदि ऐसी स्थितियां बनती है तो कम्युनिकेशन गैप न करते हुए समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिस में टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने की आदत बनानी होगी क्योंकि कार्य के साथ-साथ खुद को अपडेट करना है काम में मैनेजमेंट प्रत्यक्ष रूप से दिखने वाली है लेकिन वहीं दूसरी ओर इसे अहंकार में बदलने से रोकना होगा कहीं ऐसा न हो कठोर वचन सहकर्मियों को नाराज कर जाएं. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को ट्रांसफर लेटर मिल सकता है. जो लोग व्यापार कर रहें हैं उनको अपने व्यापार को बढ़ाने की योजनाएं बनानी चाहिए. और वहीं जो लोग नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, उनको बहुत सोच-समझकर प्लानिंग करनी होगी, क्योंकि इस सप्ताह के लाभ को स्थाई न मानते हुए उससे भविष्य की कल्पना नहीं करनी चाहिए.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह हाथों की केयर करें चोट-चपेट आदि लगने की आशंका है खासकर महिलाएं किचन में खाना बनाते समय इस बात का ध्यान रखें. यदि मोटापा बढ़ रहा है, तो उसे कम करने की व्यवस्था बनानी चाहिए अन्यथा भविष्य में परिणाम घातक हो सकते हैं, इसके लिए आपको दिनचर्या में कुछ बदलाव की आवश्यकता है. कैल्शियम में कमी से पैरों में दर्द हो सकता है.वहीं 3 तारीख के बाद स्वास्थ्य में पेट का ख्याल रखना चाहिए बहुत अधिक मिर्च-मसाले वाला भोजन नहीं करना चाहिए क्योंकि एसिडिटी व अल्सर जैसी समस्याएं आपको परेशान करने वाली हो सकती हैं.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह घर में साफ-सफाई की व्यवस्था बनानी होगी. भाई-बहन के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा, समय-समय पर उनका मार्गदर्शन भी करना पड़ेगा. पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें यदि वे मधुमेह के मरीज हैं तो इस सप्ताह उनके खान-पान पर भी विशेष ध्यान रखना होगा.जो महिलाएं सामाजिक रूप से एक्टिव है उनके लिए यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण है. समाज से जुड़े हुए कार्यों में उनको सफलता प्राप्त होगी. घरेलू महिलाओं को अपने दांपत्य जीवन में शांति बनाकर रखनी चाहिए क्योंकि यह सप्ताह ग्रहों की स्थिति कुछ दांपत्य जीवन में तनाव पैदा कर सकता है.
इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)