Mithun Rashifal, Shani Gochar 2023 Horoscope for Gemini: शनि देव को ज्योतिष में कर्म का कारक माना गया है. शनिदेव कि कृपा से व्यक्ति के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं और उसे हर क्षेत्र में सफलता हालिस होती है.


मंगलवार 17 जनवरी 2023 को शनि मकर से निकलकर कुंभ राशि मे प्रवेश करेंगे. ज्योतिष की माने तो लगभग 30 साल बाद शनि का अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर होगा. 17 जनवरी शाम 05:59 के बाद शनि कुंभ राशि रहेंगे और फिर 30 मार्च 2025 तक इसी राशि में होंगे.


इसके बाद 17 जून से 4 नवम्बर 2023 तक शनि कुंभ राशि में वक्री रहेंगे. इसके बाद 4 नवम्बर से मार्गी हो जाएंगे. इसके बाद फिर से पुनः 29 जून 2024 से 14 नवम्बर 2024 तक वक्री अवस्था में ही रहेंगे और 14 नवम्बर से मार्गी हो जाएंगे.


17 जनवरी को शनि के कुंभ राशि में गोचर से करियर, नौकरी-व्यापार, पढ़ाई, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य और यात्रा आदि को लेकर मिथुन राशि वालों को कैसा फल मिलेगा. जानते है, शनि के कुंभ राशि में गोचर के प्रभाव से मिथुन राशि वालों का राशिफल.


मिथुन राशिफल-शनि 8वें और 9वें  घर के देव होकर 9वें  घर में स्वगृही होकर विराजित हैं. शनि की तीसरी दृष्टि 11वें घर, सातवीं दृष्टि तीसरे घर और 10वीं दृष्टि छठे घर पर रहेगी.  



  •  अपने बिजनेस में पूरा व्यावसायिकता बनाए रखने की कोशिश में आप कामयाब होंगे. 

  •  दमदार काम के लिए अपनी टीम की आप तारीफ करेंगे जो आपकी सही व्यापार कौशल को साबित करेगा और कर्मचारी को खुश भी करेगा.

  • जॉब में ट्रांसफर हो भी जाता है तो अभी फायदेमंद साबित हो सकता है.

  • सीनियर के साथ किसी मुद्दे पर आपकी बहस हो सकती है, इसलिए धैर्य से काम लेना जरूरी होगा.

  • परिवार में कुछ लोगों का प्रयास ड्रामेटिक और नुकसानदायक हो सकता है, सावधान रहें.

  • प्रेम जीवन में हो सकता है आपका साथी शक की निगाह से देखे, याद रखिए, रिश्तों में पारदर्शिता सुख-शांति बनाए रखती है.

  • बल, सूचना प्रौद्योगिकी, मीडिया, चिकित्सा, शिक्षा वर्ग के छात्र और शिक्षार्थी के लिए लक्ष्य की ओर ले जाने वाला महीना साबित हो सकता है.

  • यथासंभव अभी यात्रा टालें, जरूरी हो तो पूरी सावधानी के के साथ यात्रा करें.

  • परिवार की सेहत की जिम्मेदारी उठाकर चलने से आप देर-सवेर संतोष और सुख प्राप्त कर सकेंगे.


मिथुन राशि वालों के लिए उपाय-


प्रत्येक शनिवार सात तरह के अनाज ज्वार, बाजरा, मूंग, मोट, गेंहू, मसूर और उड़द मिश्रित कर अपने ऊपर से 7 बार उसार कर पक्षियों को दें और हनुमान मंदिर में 11 बार हनुमान चालिसा का पाठ करें.  


ये भी पढ़ें: Garuda Purana: बिन बुलाए मेहमान बनने की आदत पड़ सकती है भारी, अगले जन्म में कौआ बनते हैं ऐसे लोग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.