Hanuman Jayanti 2021: मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि वाले करें ये उपाय, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलेगी राहत
Hanuman Jayanti 2021 Date And Time: 27 अप्रैल 2021 को हनुमान जयंती का पर्व है. इस दिन चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इसे चैत्र पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन शनि देव को प्रसन्न करने का अच्छा योग बना रहा है.
![Hanuman Jayanti 2021: मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि वाले करें ये उपाय, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलेगी राहत Gemini Libra Sagittarius Capricorn And Aquarius Worship Shani Dev Know Hanuman Jayanti 2021 Date And Time Hanuman Jayanti 2021: मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि वाले करें ये उपाय, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलेगी राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/25/94a8e9b163b02ed8bf6169c67dd79e74_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanuman Jayanti 2021 Date And Time: शनि देव की साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या या फिर शनि की महादशा के कारण जीवन में परेशानियां बनी हुई है. दांपत्य जीवन में कलह, तलाक की स्थिति, व्यापार में हानि, शिक्षा और करियर आदि से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो 27 अप्रैल का दिन बहुत ही उत्तम है.
पंचांग के अनुसार 27 अप्रैल मंगलवार को चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि है. इस पूर्णिमा को चैत्र पूर्णिमा और चैती पूनम भी कहते हैं. चैत्र मास की पूर्णिमा की तिथि हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जयंती का पर्व है. पौराणिक मान्यता के मुताबिक इस दिन को हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं. हनुमान जी की पूजा करने से शनि का दोष दूर होता है.
मिथुन राशि, तुला राशि, धनु राशि, मकर राशि और कुंभ राशि पर वर्तमान समय में शनि देव की दृष्टि है. इन 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चल ही है. धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती है. इसलिए इन राशि वालों के लिए हनुमान जयंती का दिन महत्वपूर्ण है.
हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती पर शुभ मुहूर्त 26 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 44 मिनट से पूर्णिमा की तिथि के प्रारम्भ से 27 अप्रैल रात्रि 9 बजकर 01 मिनट तक है रहेगा. इस दौरान हनुमान जी और शनि देव की पूजा कर सकते हैं.
शनि के उपाय
- हनुमान जयंती पर हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.
- हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें.
- निर्धन लोगों की मदद करें, दान करें.
- रोगियों की सेवा करें.
- क्रोध और अहंकार से दूर रहें.
- वाणी को मधुर बनाएं.
- बंदरों को चना और गुड़ खिलाएं.
यह भी पढ़ें: Venus Transit 2021: वृष राशि में बुध के बाद शुक्र का राशि परिवर्तन, लव लाइफ को कर सकते हैं प्रभावित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)