Gemini Monthly Career Horoscope 2023: मिथुन राशि वालों की काम करने की क्षमता में कमी आएगी, जानें मासिक करियर राशिफल
Gemini Monthly Career Horoscope 2023: अक्टूबर में कैसा रहेगा मिथुन राशि वालों का करियर और जॉब, किसका होगा ट्रांसफर, किसको मिलेगा जॉब में प्रमोशन जानें, मिथुन राशि का करियर राशिफल.
Gemini Monthly Career Horoscope 2023: मिथुन राशि वालों की राशि के 5वें हाउस के स्वामी मंगल 5वें हाउस में विराजमान है सूर्य के साथ पराक्रम योग एवं सूर्य बुध का बुधादित्य योग बन रहा है. 11वें हाउस से गुरू की सातवीं दृष्टि आपको न्यू जॉब के लिए अच्छा ऑफर दिलवा सकती है. एज्यूकेशन फिल्ड और कंटेंट राईटिंग जैसे प्रोफेशनल जॉब के लिए आपको ट्राइ करना चाहिए. मल्टीनेशनल कम्पनी में जॉब अप्लाई करके आप बढ़िया ऑप्शन की तरफ जा सकते है. प्राईवेट जॉब और न्यू प्रॉफेशन को अपनी कम्युनिकेशन स्किल और टेक्निकल नॉलेज को इंप्रूवमेंट करना चाहिए. मीडिया पब्लिक इंटर्रेक्शन और रिसर्च के फिल्ड में जॉब अपॉर्चुनिटी मिल सकती है.
24, 25 तारीख को शनि चन्द्रमा का विष योग आपके 9वें हाउस में रहेगा. 11वें हाउस में गुरू चाण्डाल का दोष बन रहा है आपका कर्म स्थान यानि 10वें हाउस पापकत्र्तरी दोष से पीड़ित है. मल्टीनेशनल कम्पनी में 9 टू 5 जॉब करने वाले आई.टी प्रोफेशनल वर्क प्लेस पर परेशान रहेंगे.आपकी प्रोडक्टिविटी और काम करने की क्षमता में कमी आ सकती है. प्रमोशन और सैलेरी इंक्रीमेन्ट टल सकता है. ऑफिस के लोगों से रिश्ते खराब हो सकते हैं. ऑफिस में अपनी इमेजस प्रभावित होगी.
आपके 10वें स्वामी बृहस्पति पर 6 ग्रहों का प्रभाव है मंगल, सूर्य, बुध, केतु की सातवीं दृष्टि 5वें हाउस से और शनि की तीसरी दृष्टि 9वें हाउस से बृहस्पति पर पड़ रही 10वें स्वामी पर इतने ग्रहों का प्रभाव अपके नेम फेम और सोशल स्टेट्स में चेंज दिख रहा है. राहु की गुरू से युति आपको गलत कामों में डाल सकती है.इवेंट मैनजमेन्ट और डिटेक्टिव वर्क से रिलेटेड फिल्ड में आपको जॉब मिल सकती है.
जो लोग ग्रेजुएट हैं और कॉरपोरेट जॉब छोड़कर स्टार्ट अप में फेलियर को देखने वाले आई.टी और मैनेजमेंट एक्सपर्ट आपको अपनी स्किल और मार्केट की डिमांड को प्रॉपर रिसर्च करके कोई न्यू इनोवेटिव और क्रिएटिव फिल्ड में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहिए मीडिया और डिजिटल फील्ड कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में रिसर्च डर्वलपमेंट के साथ ही दवाई बनाने की कम्पनी में जॉब का ऑफर मिल सकता है. शुरुवात में कम सैलेरी से परेशान न हो अपने काम पर फोकस करके आप आगे बढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Shani Dev: शनि देव की आरती से बनते हैं बिगड़े काम, लेकिन इन नियमों का पालन न करें पर हो सकती है मुश्किल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.