Gemini Monthly Horoscope : मिथुन राशि वाले जरूरतमंदों की सेवा से बढ़ाएं पुण्य, सेहत में छोटी-छोटी समस्याओं को न करें इग्नोर
Gemini Monthly Horoscope : मिथुन राशि वालों के लिए यह माह ( 01 मार्च 2022 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मिथुन राशि का मासिक राशिफल.
Gemini Monthly Horoscope : इस माह सर्वप्रथम क्रिएटिव कार्यों पर फोकस करना चाहिए. सभी परिस्थितियों में प्रसन्नता का साथ न छोड़े हो सकता है, किन्ही बातों को लेकर मन उदास रहेगा और छोटी-छोटी बात पर क्रोध आएंगा. नकारात्मकता भविष्य की चिंता से वर्तमान नहीं खराब करना चाहिए. सरकार के नियमों का उल्लंघन करना मुश्किलों में डाल सकता है. घर के बड़ों का सम्मान करें. जरूरतमंदों की सेवा करना चाहिए, यदि आप उन्हें कुछ खाने की वस्तु दे सके तो बहुत ही अच्छा होगा. हनुमान जी और गणपति जी की उपासना करनी चाहिए जिससे आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. अपने मनोबल को भी कम न होने दें. इस होली को उत्साह के साथ मनाना चाहिए, जीवन के पल पल को एंजॉय करना होगा. नेचर के नजदीक रहें, यदि आप किहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ऐसी जगह जाएं जहां प्रकृति को नजदीक से देखा जा सके.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिस में बहुत समझदारी के साथ कार्य करना होगा, एक विशेष बात का ध्यान अवश्य रखें कि किसी भी सहकर्मी के साथ अहंकार का टकराव कतई नहीं हो. ऑफिशियल यात्रा से आपको लाभ प्राप्त होगा साथ ही उच्चाधिकारियों के साथ आपके सम्बन्ध भी मजबूत होंगे. मेडिकल से संबंधित कारोबार करने वालों के लिए समय उत्तम है साथ ही ज्यादा प्रयोग में आने वाली दवाइयों को स्टोर करके रखें. अचानक ब्रिकी बढ़ने की संभावना है. व्यापारी वर्ग को कुछ कानूनी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. व्यावसायिक समस्याओं का समाधान होगा, कपड़ों के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना है. जो लोग ऑनलाइन बिजनेस करते हैं, उनको मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा.
स्वास्थ्य- इस माह सेहत की बात करें तो यदि आपको कोई घाव है तो सचेत रहें, ग्रहों की स्थितियां इंफेक्शन करा सकती है. घुटने से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, यदि आपको आर्थराइटिस की समस्या है, तो उससे संबंधित दवाई खाना व व्यायाम दिनचर्या में शामिल करना होगा. छोटी से छोटी समस्या को अनदेखा न करें. शुगर जैसी समस्या हो सकती है. एक विशेष बात ध्यान रखनी है, कि अत्यधिक क्रोध न करें, अन्यथा रक्तचाप बढ़ सकता है. कान में दर्द को लेकर परेशान रहेंगे यदि अधिक देर तक ईयर फोन का यूज करते हैं तो अलर्ट रहें.
परिवार एवं समाज- इस माह से बच्चों के साथ बच्चा बन कर समय बिताना चाहिए. उनको प्रसन्न रखें और उनकी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए. आप भी रीफ्रेश महसूस करेंगे. बच्चों की पढ़ाई में समय देने का प्रयास करें. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, इसलिए उनकी बातों को समझने के बाद ही उसका जवाब देना बेहतर होगा. मित्रों के साथ स्वाभिमान के मुद्दों पर चर्चा नहीं करनी चाहिए, बल्कि जब भी मिले एक दूसरे के दुख दर्द का साझा करें, और आपस में सौहार्द-पूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा. एक छोटे से प्रयास से घरेलू जीवन भी अच्छा हो सकता है. परिवार का माहौल शांत रखने की कोशिश करें.
इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम