Gemini Monthly Horoscope: मिथुन राशि वालों को मिलेगा हंस योग का लाभ, न करें ये काम, जानें मासिक राशिफल
Gemini Monthly Horoscope November 2022: मिथुन राशि का मासिक राशिफल (Masik Rashifal November 2022) क्या कहता है. पं. सुरेश श्रीमाली से आइए जानते हैं, नवंबर का राशिफल.
Gemini Monthly Horoscope, Masik Rashifal November 2022: मिथुन राशि में इस पूरे महीने सप्तम भाव के स्वामी गुरू दशम भाव में हंस योग बनाऐगें. जिससे पिछले महीने के शानदार काम के लिए अपनी टीम की आप तारीफ करेंगे. 7,8,17,18 नवम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे नवंबर में आपके द्वारा किया गया निवेश आपके लिए भविष्य में लाभकारी रहेगा. बिजनस के कारक बुध 12 नवम्बर तक पंचम भाव में केतु के साथ जड़त्व दोष बनाऐगे. जिससे पूरी तरह से तसल्ली से काम करने के लिए बिजनेस डील में कानूनी मामलों को लेकर सर्तक रहना होगा. 12 नवम्बर तक मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से नवंबर में अपने बिजनेस में पूरा ध्यान दे सकेगें. सफलता भी मिलेगी.
मिथुन राशि- जॉब और करियर
जॉब के कारक सूर्य 15 नवम्बर तक पंचम भाव में केतु के साथ ग्रहण दोष बनाऐगें. जिससे अपने जॉब से जुड़े किसी भी निर्णय को लेने से पहले परिवार की सलाह जरूर लें. 17,18,21,22,23 नवम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे सीनियर के साथ किसी विषय पर आपकी बहस हो सकती है, धैर्य से काम लेना जरूरी होगा. 14,15,16,24,25 नवम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे, आपको नवंबर में कोई बड़ा जॉब ऑफर हो सकता है.
मिथुन राशि- लव रिलेशनशिप
इस पुरे महीने सप्तम भाव के लॉर्ड गुरू दशम भाव में हंस योग बनाऐगे जिससे इस महीने में आवश्यक रूप से समय निकालकर परिवार के साथ दिल की बात होगी. 10 नवम्बर तक पंचम भाव में व 13 नवम्बर से षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे नवंबर में आप अपने परिवार में प्रेम और एकता बनाए रख सकेंगे, जो कि हमेशा के लिए बढ़िया रह सकेगी. 9,10,11,14,15,16 नवम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा. जिससे लव लाइफ में हो सकता है. आपका साथी शक की निगाह से देखे, याद रखिए, रिश्तों में पारदर्शिता सुख-शांति बनाए रखती है.
मिथुन राशि- शिक्षा
शिक्षा कारक गुरू का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा. जिससे नवंबर में अतिआत्मविश्वास आपकी नैया डूबा सकता है, अपने आप की जरा जांच परख करते रहें. 3,4,12,13,30 नवम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. 10 नवम्बर तक पंचम भाव में व 13 नवम्बर से षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा. जिससे फोर्स, सूचना प्रौद्योगिकी, मीडिया शिक्षा आदि के क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं.
मिथुन राशि- सेहत और ट्रैवल
1,2,28,29 नवम्बर को अष्टम भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा. जिससे व्यक्तिगत या आधिकारिक कारण कुछ भी हो, जब तक बहुत जरूरी ना हो, यात्रा को टालने का प्रयाय करें. 5,6,14,15,16 नवम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे आपकी सेहत में कुछ अच्छे सुधार दिखाई देगें.
मिथुन राशि- उपाय
2 नवम्बर आँवला नवमी पर- अगर आप अपने घर-परिवार में सुख-शांति बनाये रखना चाहते हैं, तो आपको आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करना चाहिए, लेकिन अगर आपके आसपास आंवलेका पेड़ उपलब्ध न हो या फिर आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करना आपके लिये संभव न हो, तो आंवले का फल खरीदकर घर लाएं.
4 नवम्बर देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आप अपनी जिंदगी को हमेशा खुशहाल देखना चाहते हैं, तो आपको आटा भूनकर, उसमें शक्कर मिलाकर पंजीरी का प्रसाद बनाना चाहिए और उसमें केले के टुकड़े और साबुत तुलसी की पत्तियां भी डालनी चाहिए. अब भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करें और उन्हें इस प्रसाद का भोग लगाएं. इसके बाद बाकी बचे प्रसाद को परिवार के सब सदस्यों में बांट दें. 06 नवम्बर वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करना चाहते हैं, तो सुबह स्नान आदि के बाद 11 बेलपत्र लेकर, उन पर चंदन से ऊँ लिखकर, उनकी माला बनाएं और शिवलिंग पर चढ़ाएं. 16 नवम्बर श्री काल भैरवाष्टमी पर- आप अपने आस-पास से निगेटिविटी को दूर रखना चाहते हैं, तो आपको एक काले कपड़े में सवा किलो उड़द की दाल लेकर भैरव जी को चढ़ानी चाहिए.
Dev Uthani Ekadashi 2022: देव उठनी एकादशी कब है, इस दिन किन चीजों का दान करने से चमकता है भाग्य?