Gemini April Horoscope 2023: मिथुन राशि वालों को अप्रैल महीने में उम्मीद से बेहतर परिणाम मिलेंगे, जानें मासिक राशिफल
Gemini Monthly Horoscope 2023: मिथुन राशि वालों के लिए अप्रैल 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, आइये जानते हैं मिथुन का मासिक राशिफल.
Gemini Monthly Horoscope April 2023: मिथुन राशि वालों के लिए अप्रैल 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. त्वचा को लेकर छोटी-मोटी परेशानी हो सकती है. व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए समय बहुत ही बढ़िया है. वैवाहिक जीवन में असंतोष की स्थिति पैदा हो सकती है. जानते हैं मिथुन राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना. (Gemini April 2023 Rashifal).
मिथुन व्यापार-धन (Gemini April Rashifal 2023 Business & Wealth)
-
सप्तम भाव के लार्ड गुरू दषम भाव में 21 अप्रैल तक हंस योग बनाऐगे जिससे मार्केट पर पकड़ और आपकी वर्किंग स्टाइल्स एंड स्किल्स आपको इस महीने अच्छा खासा फायदा दिला सकते हैं.
-
बिजनस के कारक बुध सप्तम भाव में नवम-पंचम राजयोग बनाऐगे जिससे बिजनस में नए क्रिएटिव ऑफर्स अप्लाई करने वगैरह में ज्यादा इंटररेस्ट इस माह ना लें तो ही बेहतर रहेगा.
-
मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अप्रेल में कोई बेस्ट बिजनस स्टाइल्स और नॉलेज वाला बन्दा आपके साथ बिजनस में जुड़ सकता है.
मिथुन राशि नौकरी और पेशा (Gemini April Rashifal 2023 Job & Profession)
-
21 अप्रैल तक दषम भाव में हंस योग रहेगा जिससे इस अप्रेल महीने से आप के सार्थक प्रयास से आपको प्राइवेट जॉब आसानी से मिल सकती है.
-
14 अप्रैल से सूर्य एकादष भाव में राहु के साथ ग्रहण दोष बनाऐगे जिससे सैलेरी इंक्रीमेंट या एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के चांसेज है, पर हो सकता है आपकी किसी छोटी लापरवाही से आप तरक्की से वंचित रह जाएं. जरा संभल कर रहें.
-
24,25,26 अप्रैल को आपकी राषि में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे इस अप्रेल में आपके अच्छे काम से एकबारगी पूरा स्टाफ खुश हो जाएगा, पर याद रखिए बॉस का सही मायने में खुश होना ही आपको कसौटी पर खरा उतारेगा.
मिथुन राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Gemini April Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
-
मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अप्रेल में फैमिली के साथ सुकून के साथ बिताने के लिए समय निकालना पड़ेगा.
-
05 अप्रैल तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग जिससे इस माह आपकी शादी-शुदा जिंदगी में से पूर्व की गलतफहमियां पूरी तरह से खत्म हो सकती है.
मिथुन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Gemini April Rashifal 2023 Students & Learner)
-
05 अप्रैल तक एकादष भाव में बुध-षुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे ट्यूशन या कोचिंग क्लास में स्टूडेंट्स अपने पूरे एफर्ट्स के साथ पढ़ते देखे जा सकेंगे.
-
21 अप्रैल तक दषम भाव में हंस योग रहेगा जिससे हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए डेडीकेटेड रहेंगे.
-
22 अप्रैल से एकादष भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे बेरोजगार स्टूडेंट्स को एग्जाम डेट चेंज होने या पोस्टपोन होने जैसी खबर गुमसुम कर सकती है, आप तो बस तैयारी में जुटे रहें.
मिथुन राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Gemini April Rashifal 2023 Health & Travel)
-
मंगल की आठवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से अप्रेल में फैमिली ट्रिप पर जाने का कार्यक्रम रद्द हो सकता है.
-
14 अप्रैल से एकादष भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे अपनी सेहत के प्रति लापरवाही आपको कोई बड़ा स्वास्थ्य सम्बन्धित नुकसान दे सकती है, अवेयर रहने की कोशिश करनी होगी.
मिथुन राशि वालों के लिए उपाय
06 अप्रैल हनुमान जयंती पर-हनुमान जी को चढ़ाया हुआ पान गाय को खिलाएं. साथ ही अरण्य कांड का पाठ करें. 22 अप्रैल अक्षय तृतीया परः- सवा मीटर पीला कपड़ा लेकर उसमें 51 पीले सिक्के बांधकर घर के ईशान कोण में रख दें. साथ ही आप अपने कार्यस्थल पर भी रख सकते हैं और मूंग की दाल का दान करें. ऐसा करने से व्यवसाय या नौकरी में कोई समस्या नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें: Shiv Puja Niyam: हल्दी सहित इन 4 चीजों का शिवलिंग पर चढ़ाना माना जाता है अशुभ, जान लें शिव पूजा के नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.