Gemini Monthly Horoscope February 2023: मिथुन राशि वालों के लिए फरवरी 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. लेकिन सेहत और काम के बीच सामंजस्य बनाकर रखें, वरना मुश्किल हो सकती है. इस महीने यात्रा के योग भी बन रहे हैं. जानते हैं मिथुन राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा फरवरी का महीना. (Gemini February 2023 Rashifal).


मिथुन व्यापार-धन (Gemini February Rashifal 2023 Business & Wealth)



  • सप्तम भाव में गुरू दशम भाव में हंस योग बनाएंगे, जिससे आपकी सकारात्मक सोच और काम को आपके कर्मचारी या आपकी टीम बहुत पसंद करेंगे.

  • 7,8,24,25 फरवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे फरवरी में व्यापार धंधे के फायदे का कुछ हिस्सा बीमारों और बेजुबानों की सेवा में खर्च करना चाहेंगे.

  • 07 से 12 फरवरी तक अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे फरवरी में मन मुताबिक सफलता मिलने के योग अच्छे हैं, पर उसे अपने ऊपर हावी ना होने दें.


मिथुन राशि नौकरी और पेशा (Gemini February Rashifal 2023 Job & Profession)



  • इस पूरे महीने दशम भाव में हंस योग रहेगा, जिससे बेजरोगार लोगों को अच्छे खोज के बाद एक फुल टाइम जॉब मिल सकता है, जिससे घर में खुशहाली आएगी.

  • 4,5,6,14,15 जनवरी को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे आपके काम में प्रमोशन का सपना पूरा होने वाला है, मेहनत से काम में लगे रहिए.

  • इस पूरे महीने दशम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा, जिससे नौकरी में जानबूझकर आपको कोई गलती में लाना चाहेगा, इसलिए सतर्क रहिएगा.


मिथुन राशि पारिवारप्यार और रिश्ता (Gemini February Rashifal 2023 Family, love & Relationship)



  •  सप्तम भाव में गुरू दशम भाव में हंस योग बनाएंगे, जिससे परिवार का ख्याल रखने में आपको किसी की सलाह की जरूरत पड़ेगी.

  • 7,8,24,25 फरवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे वैवाहिक जीवन के लिए समय अनुकूल है. आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर परिवार के लिए कुछ बड़ा काम कर सकेंगे.


मिथुन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Gemini February  Rashifal 2023 Students & Learner)



  • 1,2,3,20,21 फरवरी को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे लगातार ऑफलाइन क्लासेज अटेंड करना पड़ेगा. यह विद्यार्थियों के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है.

  • शिक्षा कारक गुरू दशम भाव में हंस योग बनाएंगे, जिससे पढ़ाई-लिखाई में आपके घर-परिवार के साथ आपके गुरुजनों का भी सहयोग मिलेगा, जिस कारण आप अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे.


मिथुन राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Gemini February Rashifal 2023 Health & Travel)



  • मंगल की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से ज्यादा देर तक या लगातार बैठकर काम करने से सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस या रीढ़ की हड्डी से संबंधी रोग हो सकता है, सतर्क रहिएगा.

  • 07 से 12 फरवरी तक अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे बिजनेस के लिए ट्रेवल इस महीने बहुत ज्यादा करना पड़ सकता है.


मिथुन राशि वालों के लिए उपाय


18 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में जाकर गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें. उसके बाद शिवजी को 3 या 5 बिल्वपत्र और साथ में धतुरा अर्पित करें. फिर वहीं बैठकर शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करें.


ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: जुड़वां बच्चों की कुंडली होती है समान, फिर क्यों भविष्य में होता है अंतर ?












Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.