Gemini Monthly Horoscope January 2023: नए साल 2023 में जनवरी का महीना मिथुन राशि वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. बिजनेस और नौकरी दोनों में तरक्की के योग हैं. आप अपने सभी रिश्तों को बेहतर तरीके से निभाने में कामयाब होंगे.लेकिन गैरजरूरी यात्राओं को अभी टालना ही बेहतर होगा. जानते हैं शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में 2023 में जनवरी का महीना कर्क राशि वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है.(Mithun January 2023 Rashifal).


मिथुन व्यापार-धन (Mithun Rashifal 2023 Business & Wealth)



  • 13 जनवरी तक सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे जनवरी में बाधाओं के बावजूद काम में आपका उत्साह बना रहेगा.

  • 1, 2, 10, 11, 12, 28, 29 जनवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे इस महीने में आपके किसी नए काम में वृद्धि की बढ़िया संभावनाएं हैं.

  • सप्तम भाव के गुरू दशम भाव में हंस योग बनाएंगे, जिससे नए स्टार्टअप आइडिया और बिजनेस को नेशनल-इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाने की आपकी पुरजोर कोशिश रहेगी.

  • मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस में नए निवेशक रुचि दिखा सकते हैं और इस माह साझेदारी में बिजनेस शुरू करना ठीकठाक रहेगा. 


मिथुन राशि नौकरी और पेशा (Mithun January Rashifal 2023 Job & Profession)



  • इस पूरे महीने दशम भाव में हंस योग रहेगा, जिससे जनवरी में बेरोजगार लोगों को हाई स्टेटस वाला जीवन सपना लगेगा पर हम आपको बता रहे हैं कि जल्दी ही आपके सपने सच होने को हैं, मेहनत से लगे रहिए.

  • 8, 9, 17, 18 जनवरी को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे ऑफिस और कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा प्रभावशाली रहेगी.

  • 16 जनवरी तक शनि की तीसरी दृष्टि दशम भाव पर होने से आपका आत्मविश्वास बढेगा, जिससे आपकी प्राधिकारी आपसे खुश रहेंगे.

  • 13 जनवरी तक सूर्य का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा, जिससे आप अपने काम पर फोकस करेंगे और ऑफिस में चल रही राजनीति से उचित दूरी बनाए रख सकेंगे.


मिथुन राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Mithun January Rashifal 2023 Family, love & Relationship)



  • सप्तम भाव के देव गुरू दशम भाव में हंस योग बनाएंगे, जिससे जनवरी में रिश्तों को निभाने के मामले में आप कामयाब रहेंगे.

  • 22 जनवरी से शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे सोशल पर आपकी सक्रियता किसी बड़े फैमली इवेंट को सुखद अंजाम तक पहुंचाएगी और आप यश के पात्र बनेंगे.

  • 3, 4, 8, 9, 30, 31 जनवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे जनवरी में जीवनसाथी के साथ रिश्तों में आनंद रहेगा पर कहीं से कुछ जलने की बू आ सकती है, इसलिए सतर्क रहिएगा.  


मिथुन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Mithun January Rashifal 2023 Students & Learner)



  • 5, 6, 7, 23, 24 जनवरी को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे जनवरी में आने वाला कोई सकारात्मक परिणाम विद्यार्थियों को आगे के लिए नैतिक रूप से बढ़ावा देने वाला रहेगा.

  • शिक्षा कारक गुरू दशम भाव में हंस योग रहेगा जिससे शिक्षार्थी अपने कौशल को तराशने के साथ काम में पूर्णता लाते नजर आएंगे.

  • 22 जनवरी से शुक्र का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे संकाय (Faculty) के साथ किसी बड़े प्रोजेक्ट पर विद्यार्थी बढ़िया परफॉर्मेंस दे सकेंगे. 


मिथुन राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Mithun January Rashifal 2023 Health & Travel)



  • 5, 6, 7, 10, 11, 12 जनवरी को चन्द्रमा का अष्टम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे जनवरी में गैरजरूरी ऑफिस यात्रा को संभवतया टाल देना आपके लिए शुभ रहेगा.

  • मंगल की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने की ओर आपकी एकाग्रता पूरे महीने रहेगी.


ये भी पढ़ें: Vastu Tips 2023: घड़ी की दिशा ही नहीं बल्कि रंग और शेप का भी पड़ता है प्रभाव, जानें घर के लिए कैसी हो घड़ी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.