Gemini Monthly Horoscope March 2023: मिथुन राशि वालों के लिए फरवरी 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. त्वचा को लेकर छोटी-मोटी परेशानी हो सकती है. व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए समय बहुत ही बढ़िया है. वैवाहिक जीवन में असंतोष की स्थिति पैदा हो सकती है. जानते हैं मिथुन राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना. (Gemini March 2023 Rashifal).


मिथुन व्यापार-धन (Gemini March Rashifal 2023 Business & Wealth)



  • गुरु की पाचवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से कमाई के मामले में कुछ अधिक लाभ के योग लग रहे हैं.

  • 15 मार्च तक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे आपको अपने बिजनेस में अपने मजबूत और साहित्य सेक्शन का पता लगाकर उसके अनुसार आगे बढ़ना होगा.

  • सप्तम भाव के गुरू दशम भाव में हंस योग बना रहे हैं, जिससे अपने बिजनेस बढाने के विचार को और बढ़ावा दें, क्योंकि समय फिलहाल अनुकूल है.

  • 12 मार्च तक मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से मार्च में रिसेलिंग रिलेटेड बिजनेस, मल्टी लेवल मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, ऑनलाइन कोचिंग, प्रॉपर्टी, डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस करने वालों को अच्छी सक्सेस मिल सकती है.



मिथुन राशि नौकरी और पेशा (Gemini March Rashifal 2023 Job & Profession)



  • इस पूरे महीने दशम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा, जिससे आप अपने अधिकारियों की अपेक्षा पर खरा नहीं उतरेंगे और उनकी आलोचना हो सकती है.

  • 11 मार्च तक दशम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग व मालव्य योग रहेगा, जिससे कामकाजी महिला को बोनस एक्सपेक्ट करेंगी पर काम में जी कम ही लगाएंगी.

  • 15 मार्च से सूर्य दशम भाव में रहेंगे, जिससे मार्च मेहनती एम्प्लॉइज को अपने काम में डेडिकेशन और कंसन्ट्रेशन के कारण सफलता और सम्मान दिलाएगा.

  • इस पूरे महीने दशम भाव में हंस योग रहेगा, जिससे मार्च में आप रेगुलरली अपनी टास्क को टाइम से पहले पूरा करने से खुश रहेंगे, आपका अनुभव और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेंगे.


मिथुन राशि पारिवारप्यार और रिश्ता (Gemini March Rashifal 2023 Family, love & Relationship)



  • पारिवारिक जीवन के कारक शुक्र 11 मार्च तक दशम भाव में मालव्य योग बनाएंगे, जिससे मार्च में अपनी ओर से आप अपने सभी परिवारजनों को सारे सुख देने की पुरजोर कोशिश करेंगे.

  • राहु की नौंवी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव लाइफ के सभी रास्तों में बाधाएं खड़े करती नजर आ सकती हैं. इसलिए बहुत संभलकर चलने की जरूरत है.

  • 13 मार्च से मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से असंतोषजनक मैरिड लाइफ आपको परेशान कर सकती है.


मिथुन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Gemini March Rashifal 2023 Students & Learner)



  • गुरु-राहु का 2-12 का सम्बध रहेगा, जिससे स्टूडेंट्स और लर्नर्स के लिए आलस्य एक बड़ा शत्रु सिद्ध हो सकता है.

  • शिक्षा कारक गुरू इस पूरे महीने दशम भाव में हंस योग बनाएंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई रेगुलर करते रहना चाहिए.

  • राहु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से एकेडमिक स्टूडेंट्स अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार सारे एग्जाम्स में अपीयर होते रहिए, जिससे आगे नौकरी के लिए कम्पिटीशन में माहौल माकूल लगे.


मिथुन राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Gemini March Rashifal 2023 Health & Travel)



  • 13 मार्च से मंगल की आठवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से अपने रिश्ते-नातों और दोस्ती के लिए किया गया जरूरी ट्रैवल आपका आपसी प्रेम और आपकी साख को बढ़ा सकता है.

  • शनि की दशवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से मार्च में स्किन रिलेटेड परेशानी या एलर्जी की शिकायत आपको हो सकती है. इसलिए चिकित्सकीय परामर्श समय पर आवश्यक रूप से लें.


मिथुन राशि वालों के लिए उपाय


06 मार्च होली पर- भगवान गणेश के सामने 27 मखाने रखें और शुद्ध घी का दीपक जलाएं. चन्द्र देव की पूजा करें. अपनी इच्छा बोलते हुए मखाने दाएं हाथ से होली की अग्नि में डालें. नौकरी की परेशानियां खत्म होंगी.
22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- आप प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां भुवनेश्वरी की आराधना करें. साथ ही ‘ऊँ हृीं श्रीं क्लीं भुवनैश्वर्यै नमः’ मंत्र की एक माला जाप करें.


ये भी पढ़ें: Cancer March Horoscope 2023: कर्क राशि वालों को सरकारी नौकरी मिलने के है योग, जानें मासिक राशिफल







Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.