Gemini Monthly Horoscope: इस माह के शुरुआत में मिथुन राशि वालों को ऐसा लग सकता है की उन पर कार्य का बहुत दबाव है, या फिर बहुत कार्यभार दिया जा रहा है. इस समय मानसिक सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा, किसी विषय पर बहुत ज्यादा चिंतन आपको मानसिक तौर पर पीड़ित कर सकता है. ग्रहों की स्थितियों को समझते हुए खुद को रिफ्रेश रखें, इसके अतिरिक्त जो लोग किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उनको भी प्रसन्नता के साथ रहना होगा. माह मध्य में विदेश यात्रा की प्लानिंग बन सकती है. आर्थिक लाभ कमाने के लिए माह उत्तम रहने वाला है, पुराना धन वापस मिलने की भी संभावनाएं रहेगी. जो आपके विरोधी हैं, वो आपको भ्रमित करने का प्रयास कर सकते हैं.


आर्थिक एवं करियर- नौकरीपेशा लोगों को इस माह ऑफिस में कुछ तनाव महसूस हो सकता है। ऑफिशियल पॉलिटिक्स की भी आशंका है, ऐसे में शत्रुओं को लेकर आपको अलर्ट रहना है. कुछ चीज पॉजिटिव भी होगी आपके जो सुपीरियर बॉस हैं,  उनका हाथ आप पर रहेगा, जो की आपके आत्मबल को बढ़ाएगा. 10 तारीख के बाद से आपको बहुत ध्यान से काम करना है, क्योंकि इस माह एक छोटी सी चूक एक बहुत बड़ा इशू बन सकता है. व्यापारियों को भी ध्यान रखना चाहिए, लोग प्रयास करेंगे की कैसे आपका फीडबैक खराब करें,  इस बात को लेके आपको अलर्ट रहना होगा. घर हो या बाहर आपको ऐसा लगेगा कि हर व्यक्ति मेरे ऊपर हुकुम चला रहा है  या घर में भी ऐसा लग सकता है. कीटनाशक दवाइयों का कारोबार करने वालों की अच्छी बिक्री होती नजर आ रही है.


स्वास्थ्य- इस माह आपको सिरदर्द परेशान कर सकता है, और जिन लोगों को रेगुलर रूप में ज्यादा रहता है या माइग्रेन है। उनको विशेष सतर्क रहना होगा. आंखों की केयर करनी होगी और अगर काफी दिनों से आई साईड चेक नहीं कराया हो तो इस बार चेक करना चाहिए. हो सकता है कुछ नंबर में परिवर्तन हुआ हो इस वजह से सिर दर्द हो रहा हो. काम के साथ- साथ अपनी सेहत पर भी ध्यान देना है, बहुत तनाव व ओवरलोड होने से आप बीमार पड़ सकते हैं. जो लोग अधिक भूखे रहते हैं वह ऐसा करने से बचें, थोड़ा खाएं मगर खाली पेट न रहें. ऊंचाई में काम करते समय अलर्ट रहें.


परिवार एवं समाज- यह माह लगभग सामान्य रहने वाला है और हल्की-फुल्की आर्थिक चोट घरेलू बजट खराब कर सकती है. 10 तारीख के बाद से कीमती वस्तुओं पर पैनी निगाह रखें अपनी जो भी कीमती चीजें हैं उसको सजो कर रखें. जीवन साथी के साथ तू तू मैं में हो सकती है. छोटी-छोटी बात को लेकर आपको क्रोध आ सकता है, ऐसे में घर की सुख शांति को ध्यान में रखते हुए  अपने क्रोध में नियंत्रण करना होगा. मिथुन राशि के जो लोग घर में सबसे छोटे हैं, उनको माता-पिता के मार्गदर्शन को अपनाना चाहिए. परिवार से दूर रहने वाले फोन पर ही सबसे बातचीत करते रहें. धार्मिक आयोजन में शामिल होने का न्योता आ सकता है.


अध्ययन कक्ष में नारंगी रंग का प्रयोग बेहतर है क्योंकि यह रंग मूल रूप से प्रसन्नता के साथ एकाग्रता का प्रतीक है


धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक राशिफल