Gemini Weekly Horoscope 16 To 22 June 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 16 से 22 जून 2024 तक का समय कई राशियों के लिए खास रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मिथुन राशि वालों के लिए जून महीने का तीसरा सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें मिथुन (Mithun Rashi) की तो, यह राशिचक्र की तीसरी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 16 से 22 जून तक का समय मिथुन राशि वालों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा.


इस सप्ताह आप कामकाम को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे. साथ ही खराब सेहत भी आपकी परेशानी बढ़ा सकता है. बढ़ते खर्चो से बजट बिगड़ सकता है. जानते हैं मिथुन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) अपने कामकाज को लेकर काफी व्यस्त रह सकते हैं. दफ्तर (Office) में आप पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है. वहीं पर्सनल लाइफ (Personal Life) में जिम्मदारियों (Responsibility) का निर्वहन करने के लिए आपको अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है.

  • पिरवार (Family) में किसी बुजुर्ग सदस्य की सेहत को लेकर मन परेशान रह सकता है. हालांकि आपको खुद भी अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी क्योंकि आपको इस दौरान मौसमी या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण शारीरिक अथवा मानसिक पीड़ा हो सकती है. सेहत खराब होने पर आपका कामकाज भी प्रभावित हो सकता है.

  • सप्ताह के मध्य (Mid Week) में अचानक (Suddenly) से बड़े खर्चे (Expenditure) आ सकते हैं, जिसके चलते आपका बजट (Budget) गड़बड़ा सकता है. धन उधार लेने की नौबत भी आ सकती है. आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा थकान भरी और उम्मीद से कम फलदायक होने के कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा.

  • प्रेम संबंध में किसी बात को लेकर प्रेमी (Love Partner) से तनातनी हो सकती है. प्रेम संबंध में आई कड़वाहट को दूर करने में कोई दोस्त (Friends) काफी मददगार साबित हो सकता है. प्रेम और निजी संबंध (Personal Relation) में आई दिक्क्तों को दूर करने के लिए विवाद की बजाय संवाद से सहारा लें. वैवाहिक जीवन (Married Life) में जीवनसाथी (Life Partner) का सुख और सहयोग बना रहेगा.


ये भी पढ़ें: Happy Eid-al-Adha 2024 Wishes: बकरीद का मौका है खास, इन संदेशों के साथ अपनों को कहें ईद-उल-अजहा मुबारक



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.